Advertisment

Trending Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?

अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं में, सामान्य ज्ञान (GK) के सवाल महत्वपूर्ण होते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
quiz

photo-social media

Advertisment

Trending Quiz in Hindi: अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो क्विज आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं में, सामान्य ज्ञान (GK) के सवाल महत्वपूर्ण होते हैं. भारत में अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज का समावेश होता है, जो न केवल आपकी जानकारी को परखता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.

सामान्य ज्ञान का मतलब है कई विषयों के बारे में बुनियादी जानकारी होना. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य और वर्तमान घटनाएं शामिल हैं.जब किसी इंटरव्यू राउंड की बात आती है, तो उम्मीदवारों की क्षमता को मापने के लिए प्रश्न पूछे जाते हैं, ऐसे में सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ होना चाहिए.

क्या पता है आपको इन सवालों के जवाब?

सवाल 1 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 1 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 2 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 2 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

सवाल 3 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब 3 - पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

सवाल 4 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब 4 - बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य असम है.

सवाल 5 - भारत का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब 5 - फलोदी भारत में सबसे गर्म स्थान होने के लिए जाना जाता है, जहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. ये जगह रेगिस्तान के पास होने की वजह से भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता है.

सवाल 6 - कौन सा पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है?
जवाब 6 - हरियाल पक्षी हवा में उड़ते उड़ते पानी पीता है.

सवाल 7 - वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?
जवाब 7 - दरअसल, उस सब्जी का नाम है भिन्डी (BHINDI), जिसमें देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिले (BHIND) का नाम आता है.

ये भी पढ़ें-Work From Home Jobs: घर बैठे कौन सा जॉब करें? बिना ऑफिस जाए होगी लाखों की कमाई

ये भी पढ़ें-JEE Main 2025: अगले साल जनवरी में हो सकती है जेईई मेन्स की परीक्षा, जल्द आने वाला है नोटिस

Education News General Knowledge General Knowledge Questions kaam ki baat general knowledge hindi quiz how to improve general knowledge Fit India Quiz Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment