Advertisment

UGC NET Exam 2018: जारी हुई परीक्षा की तारीख, यहां देखें शेड्यूल

18 दिसंबर से शुरु होने जा रही परिक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 19 नवंबर से जारी किये जाएंगे. एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
UGC NET Exam 2018: जारी हुई परीक्षा की तारीख, यहां देखें शेड्यूल

UGC NET 2018 Date, Admit Card (प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

UGC NET Date, Admit Card: UGC NET की तारिखे घोषित कर दी गईं हैं. परीक्षा 18 दिसंबर से शुरु हो 22 दिसंबर तक चलेंगी. राष्ट्रीय परिक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार 24 अक्टूबर को परिक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया है. 18 दिसंबर से शुरु होने जा रही परिक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 19 नवंबर से जारी किये जाएंगे. एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे. इसमें उम्मीदवारों के सेंटर, शहर आदि की जानकारी दी जाएगी.

UGC-NET 2018: परीक्षा का शेड्यूल

दिसंबर 18, 2018 (मंगलवार): 9:30 AM to 1 PM
दिसंबर 19, 2018 (बुधवार): 9:30 AM to 1 PM
दिसंबर 20, 2018 (गुरुवार): 9:30 AM to 1 PM
दिसंबर 21, 2018 (शुक्रवार): 9:30 AM to 1 PM
दिसंबर 22, 2018: (शनिवार) 9:30 AM to 1 PM

और पढ़ें: BSNL का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ इतने रुपये से करिए रिचार्ज और साल भर कीजिए अनलिमिटेड बातें

UGC-NET 2018: परीक्षा का पैटर्न

इस साल से NTA परिक्षा का आयोजन करेगा. वहीं 3 पेपर की जगह केवल 2 पेपर ही होंगे.

पेपर 1- यह 50 वस्तुनिष्ठ प्रशनों के साथ 100 अंकों का पेपर होगा. हर प्रश्न 2 अंको का है. इस प्रश्नपत्र में प्रश्नों की प्रकृति सामान्य होगी. जिसमें उम्मीदवारों के शैक्षिक और रिसर्च स्किल देखें जाएंगे. इस परिक्षा के लिए छात्रों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. परिक्षा 9.30am से 10.30 am के बीच होगी.

पेपर 2- यह पेपर भी 100 अंकों का होगा. जिसमें 100 अनिवार्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इस परिक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परिक्षा 11am से 1am के बीच होगी.

Source : News Nation Bureau

UGC NET national eligibility test UGC NET Date UGC NET Exams Schedule ugc net admit card UGC NET 2018 ugc net exam pattern
Advertisment
Advertisment