उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 और 26 जुलाई को उपनिरीक्षक (SI) पद पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा को रद्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश शासन ने एक लिखित पत्र में यह सूचना जारी की है।
पुलिस ने इस लेटर में कहा है कि तकनीकि खराबी की वजह से यह पेपर कैंसल किया जा रहा है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो यह कदम यूपी सरकार ने पेपर लीक होने की वजह से उठाया है।
बता दें कि इस एग्जाम में पूरे प्रदेश से करीब 1.20 लाख छात्र भाग लेने वाले थे। यह एग्जाम प्रदेश के 22 जिलों में आयोजित किया जाना था।
और पढ़ें: डीयू ने नए सत्र के एडमिशन के लिए आखिरी लिस्ट जारी की
पुलिस भर्ती बोर्ड ने जो लेटर जारी किया है उसमें लिखा है कि जल्द ही एग्जाम का शेड्यूल फिर से जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी http://uppbpb.gov.in पर एग्जाम की डिटेल देख सकते हैं।
जिन प्रतिभागियों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें उपलब्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके भी बताया गया है।
और पढ़ें: यूपी के स्कूलों में अब रेडियो के जरिए सिखाया जाएगा अंग्रेजी बोलना
Source : News Nation Bureau