Advertisment

UPSC 2017 ने जारी की मार्कशीट, टॉपर अनुदीप को मिले 55.60 फीसदी अंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 में टॉप करने वाले हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने 55.60 फीसदी नंबर पाये है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
UPSC 2017 ने जारी की मार्कशीट, टॉपर अनुदीप को मिले  55.60 फीसदी अंक
Advertisment

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 की मार्कशीट जारी कर दी है। टॉप करने वाले हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने 55.60 फीसदी नंबर पाये है।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात 28 साल के दुरीशेट्टी को कुल 1,126 नंबर मिले हैं। यूपीएसी के मुताबिक 2,025 नंबर में दुरीशेट्टी को लिखित परीक्षा में 950 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले थे।

बता दें कि मुख्य परीक्षा 1,750 और इंटरव्यू 275 अंकों की होती है।

वहीं परीक्षा में दूसरे स्थान पर रही अनु कुमारी को 55.50 फीसदी अंक मिले है। अनु को कुल 1,124 अंक मिले है, जिसमें लिखित में 937 और इंटरव्यू में 187 अंक मिले है।

इसके अलावा तीसरे स्थान पर आने वाले सचिन गुप्ता ने 55.40 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। सचिन को कुल 1,122 अंक मिले है, जिसमें लिखित में 946 और इंटरव्यू में 176 अंक मिले है।

यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 के नतीजे 27 अप्रैल को घोषित कर दिये गए थे। इस परीक्षा में 9.5 लाख शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 990 प्रतिभागियों ने सिविल परीक्षा पास करने में सफल हुए।

990 प्रतिभागियों में 750 पुरुष और 240 महिलाएं शामिल थीं।

परीक्षा में 990वीं रैंक लाने वाली हिमाक्षी भरद्वाज ने 40.98 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। हिमाक्षी को कुल 830 अंक मिले है, जिसमें लिखित में 687 और इंटरव्यू में 143 अंक मिले है।

इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के लिए चयन किया जाता है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

यूपीएससी मेन्स की परीक्षा पिछले साल 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली समेत चार राज्यों में भारी आंधी-तूफ़ान की चेतावनी

Source : News Nation Bureau

UPSC UPSC Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment