UPSSSC PET 2021: अब आवेदन के लिए ओटीआर की जरूरत नहीं

UPSSSC ने UP प्रीलिम्स परीक्षा (PET 2021) 2021 के तहत ग्रुप C के पदों (UPSSSC PET Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई (UPSSSC PET Recruitment 2021) कर सकते हैं.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
UPSSSC PET 2021

UPSSSC PET 2021 ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ के तहत विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए UPSSSC ने UP प्रीलिम्स परीक्षा (PET 2021) 2021 के तहत ग्रुप C के पदों (UPSSSC PET Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UPSSSC PET Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई (UPSSSC PET Recruitment 2021) कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC प्राथमिक पात्रता परीक्षा 2021 (PET) के लिए मंगलवार 8 जून, 2021 को एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. 

ये भी पढ़ें- जामिया ने 2022 के लिए अपनी क्यूएस- वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग रखी बरकरार 

आयोग के नोटिस ने यूपी प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा (पीईटी) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जो 25 मई, 2021 को शुरू हुई थी. नोटिस में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है. यह नोटिस आयोग को सूचित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि उम्मीदवारों को कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि वे यूपी प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा (पीईटी) 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है. यह भर्ती प्रक्रिया यूपीएसएसएससी में ग्रुप सी और अन्य में विभिन्न रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हो रही है. अब तक 9,20,202 अभ्यर्थी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और 4,78,482 अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा कर चुके हैं. 

परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है तकरीबन 30 से 35 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्‍सा लेंगे. आयोग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा आयोजन के लिए सूचित कर दिया गया है और नोडल अधिकारियों को नामित कर परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने एम्स को दिया सुझाव, 1 महीने के लिए स्थगित कर दें INI CET की परीक्षा

पात्रता मापदंड:

  • हाई स्कूल/इंटरमीडिएट या समकक्ष बोर्ड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.

वेतन:

उम्मीदवारों को 1900 प्रति माह के साथ 20,200 रुपये प्रति माह तक का भुगतान किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • UPSSSC PET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 21 जून है
  • 9 लाख से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं
CM Yogi Yogi Government सीएम योगी upsssc योगी सरकार UPSSSC PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC PET Recruitment 2021 UPSSSC PET 2021 UPSSSC PET Prelims Exam UPSSSC ग्रुप C यूपीएसएसएससी
Advertisment
Advertisment
Advertisment