UPTET 2017: शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य टेट परीक्षा के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेट (UPTET) का आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने 25 अगस्त से 8 सितंबर 2017 तक किया जा सकता है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
UPTET 2017: शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य टेट परीक्षा के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Advertisment

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेट (UPTET) का आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने 25 अगस्त से 8 सितंबर 2017 तक किया जा सकता है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर तक है।

एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन (सुधार) की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2017 12 बजे से लेकर 19 सितंबर 2017 को शाम 6 बजे तक है। इसके बाद 15 अक्टूबर 2017 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बता दें कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लिंक बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।

शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य
टेट की परीक्षा पास शिक्षामित्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र बनने के लिए सभी अभ्यर्थियों का टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करना अनिवार्य है। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी शिक्षा मित्रों को दो बार में टेस्ट पास करने का मौका दिया है।

इसे भी पढ़ें: IIT की प्रवेश परीक्षा 2018 से पूरी तरह होगी ऑनलाइन

दो पेपर होंगे
परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें से पेपर एक कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के शिक्षकों के लिए और दूसरा कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा। आवेदनकर्ता अपनी योग्यता अनुसार दोनों पेपरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोजित परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

योग्यता
प्राइमरी लेवल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को बीटीसी का होना आवश्यक है। वहीं अपर लेवल परीक्षा के लिए ग्रेजुएट और बीटीसी होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को बीएड पास होना जरूरी है।

जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 400 रुपए, जबकि SC/ST उम्मीदवारों को 200 रुपए फीस रखी गई है। 

इसे भी पढ़ें: IBPS RRB VI ऑफिसर स्केल-1 प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

UPTET 2017 के लिए आवेदन

  • UPTET की आधिकारिक वेबसाइट website: http://upbasiceduboard.gov.in पर लॉग इन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद लिंक से खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदनकर्ताओं को एप्लिकेशन फीस जमा करवानी होगी।
  • इसे ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं या फिर पास के किसी एसबीआई बैंक की ब्रांच से ई-चालान लगाकर एप्लिकेशन फीस भर सकते हैं।
  • इसके बाद जारी डीयू नंबर को आप ट्रांजेक्शन आईडी या जर्नल नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फीस जमा कराने के बाद अगले दिन पूरी एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह का आश्वासन, कहा- हमारी सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh TET
Advertisment
Advertisment
Advertisment