उत्तर प्रदेश: शिक्षकों और अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, जल्द होगी 77, 804 पदों पर भर्ती

इलाहबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शिक्षकों और अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया है और इसके साथ ही उन्होंने 77, 804 पदों पर होने वाली भर्ती का रास्ता भी साफ कर दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: शिक्षकों और अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, जल्द होगी 77, 804 पदों पर भर्ती

इलाहबाद HC ने यूपी में शिक्षकों और अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाई

Advertisment

इलाहबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शिक्षकों और अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 77, 804 पदों पर होने वाली भर्ती का रास्ता भी साफ कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सरकार ने भर्ती रोकने के पीछे की वजह को नहीं बताया है।

इसके साथ ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर रोक हटाते हुए कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो महीने में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर काउंसिलिंग करवाकर भर्ती करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: EWS कैटेगरी के बच्चों के लिए केजरीवाल सरकार की पहल, निजी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग

23 मार्च 2017 को प्रदेश सरकार ने 29334 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों और 16448 प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती पर रोक लगा दी थी।

नीरज कुमार पांडेय और अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे जस्टिस पीकेएस बघेल ने यह आदेश दिया।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सीमान्त सिंह के मुताबिक़ 11 जुलाई 2013 को उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित-विज्ञान के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश जारी हुआ था।

हालांकि, काउंसलिंग के बाद भी हजारों पर खाली रह गए। इसके बाद सरकार ने 30 दिसंबर 2016 को काउंसलिंग कर नियुक्ति के आदेश जारी किए।

इस बीच सरकार बदली और बीजेपी सरकार आने के बाद 23 मार्च 2017 को बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अगले आदेश तक विभाग की सभी भर्तियों को रोकने के निर्देश दे दिए थे।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, डिस्टेंस एज़ुकेशन के माध्यम से न हो टेक्निकल कोर्स, पहले की डिग्री होगी कैंसिल

HIGHLIGHTS

  • दो महीने में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर हो भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट
  • 23 मार्च 2017 को प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक भर्ती पर रोक लगा दी थी

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh allahabad high court BJP Government Teachers Recruitment
Advertisment
Advertisment
Advertisment