Advertisment

12th के बाद Arts Stream के लिए क्या हैं करियर ऑप्शन, जानें यहां

Career Option after 12th Arts: इस आर्टकल में हम 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए उपलब्ध लोकप्रिय करियर ऑप्शन के बारे मे जानेंगे

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Career Option after 12th Arts

Career Option after 12th Arts( Photo Credit : Social Media)

Career Option after 12th Arts: 12वीं में आर्ट्स विषय चुनना आपके जीवन में अनेक संभावनाओं के द्वार खोलता है. यह सोचना गलत होगा कि आर्ट्स केवल उन छात्रों के लिए है जो विज्ञान या कॉमर्स में अच्छे नहीं होते. कला, भाषा, साहित्य, इतिहास और मनोविज्ञान जैसे विषयों में इंट्रेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए 12वीं के बाद आर्ट्स एक बेहतरीन विकल्प है. यह सच है कि डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए 12वीं में विज्ञान विषय चुनना ज़रूरी होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आर्ट्स स्ट्रीम में करियर के अवसर कम होते हैं. 12वीं के बाद आर्ट्स चुनने वाले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफल करियर बना सकते हैं, जिनमें सरकारी नौकरी, शिक्षा, मीडिया, कला और संस्कृति, सामाजिक कार्य, और कई अन्य शामिल हैं.

Advertisment

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

12वीं के बाद आर्ट्स विषय चुनने वाले छात्रों के लिए करियर ऑप्शन

सरकारी नौकरी के ऑप्शन

यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा): यह भारत की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है, जो आपको आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य  सरकारी सेवाओं में प्रवेश दिला सकती है.

एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो एसएससी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

शिक्षक: आप 12वीं के बाद बीएड या एमएड करके सरकारी स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं.

अन्य सरकारी नौकरियां: रेलवे, रक्षा, डाक विभाग, और कई अन्य सरकारी विभागों में भी 12वीं के बाद आर्ट्स ग्रेजुएट के लिए कई नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं.

शिक्षा के छेत्र में:

शिक्षक: आप 12वीं के बाद बीएड या एमएड करके स्कूलों, कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं.

Advertisment

प्रोफेसर: आप एमफिल या पीएचडी करके विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन सकते हैं.

एजुकेशनल रिसर्चर: आप शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्चर बन सकते हैं और कइ विषयों पर रिसर्च कर सकते हैं.

एजुकेशनल कंसल्टेंट: आप छात्रों को उनके करियर ऑप्शन और शिक्षा के अवसरों के बारे में सलाह दे सकते हैं.

मीडिया मे:

पत्रकार: आप समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और वेबसाइटों मे पत्रकार बन सकते हैं.

पत्रकार: पत्रकार बनने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं. आप समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन चैनलों और वेबसाइटों में काम कर सकते हैं.

प्रिंट मीडिया

संवाददाता

संपादक

विदेशी संवाददाता

ब्रॉडकास्ट मीडिया

टीवी एंकर

रिपोर्टर

कैमरामैन

प्रोड्यूसर

न्यूज एडिटर

कंटेंट राइटर

सोशल मीडिया एडिटर

डिजिटल रिपोर्टर

ब्लॉगर

यह भी पढ़ें: Career Option: कॉमर्स स्ट्रीम वाले 12वीं के बाद करें ये कोर्स, कमाएं नाम और पैसा

Source : News Nation Bureau

what to do after 12th career options after 12th education
Advertisment