देश के तीन प्रमुख इंस्टीट्यूट्स, क्वाकारेली सायमंड (क्यू एस) ने जो लिस्ट जारी की है उसमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मुंबई, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु शामिल हैं।
बता दें कि क्वाकारेली सायमंड ने पूरी दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है जिसमें इन भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है।
क्यूएस की 2018 की लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे ने 219वीं रैंक से आगे बढ़कर 179वीं रैंक पर आ गई है। आईआईटी दिल्ली ने 185 से 172 और आईआईएससी ने 190 से बढ़कर 152वीं रैंक पर आ गए हैं।
और पढ़ें: बारहवीं बोर्ड में हासिल किए 99.99 प्रतिशत, अब सन्यास की राह पर
देश के सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली पिछली बार इस लिस्ट में टॉप रैंकिंग में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इस साल इन संस्थानों के रैंकिंग में सुधार हुआ है।
बता दें कि क्यूएस की लिस्ट में देश के 20 संस्थान शामिल किए गए हैं। इस साल क्यू एस ने दुनिया की 959 सबसे अच्छी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है। इसमें कुल 20 भारतीय संस्थान शामिल हैं। 2018 की इस लिस्ट में भारत के 6 नए संस्थानों ने जगह बनाई है।
और पढ़ें: मोदी सरकार का आदेश- कैश में फीस लेना बंद करें कॉलेज
Source : News Nation Bureau