Advertisment

CAT 2024: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से, इस दिन होगी परीक्षा, पढ़ें नोटिफिकेशन

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कैट की परीक्षा देने उम्मीदवार तैयार हो जाएं. क्योंकि कैट परीक्षा को लेकर तारीख भी घोषित भी कर दी गई है.

author-image
Priya Gupta
New Update
CAT Exam

Photo-Social Media

Advertisment

CAT Application Form: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कलकत्ता ने आज, 28 जुलाई, को समाचार पत्र में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कैट की परीक्षा देने उम्मीदवार तैयार हो जाएं. क्योंकि कैट परीक्षा को लेकर तारीख भी घोषित भी कर दी गई है. IIM कलकत्ता 24 नवंबर, 2024 को एग्जाम आयोजित करेगा. कैट की परीक्षा 170 परीक्षा शहरों में होने वाली है. प्राधिकरण तीन शिफ्ट में CAT परीक्षा आयोजित करेगा. शिफ्ट 1 सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक है; शिफ्ट 2 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है; और शिफ्ट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है.

1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी 

कैट (CAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त, 2024 को iimcat.ac.in पर शुरू होगी. CAT फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2024 है.न्यूनतम 50% कुल अंकों और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री वाले छात्र CAT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.कैट 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है.

ऐसे सवाल पूछे जाएंगे

कैट परीक्षा शहरों की संख्या 167 से बढ़कर 170 हो गई है. पिछले साल, उम्मीदवारों को कैट आवेदन पत्र भरते समय 6 शहरों का चयन करने की अनुमति थी. इस साल,केवल पांच कैट शहरों को चुनने की अनुमति है.कैट परीक्षा में डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क, वर्बल और रीडिंग कॉम्प्रेहरनशन, और क्वाइंटेटिव एप्टीयूड जैसे विषय शामिल होंगे. कैट 2024 प्रश्नपत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे: MCQ-आधारित और TITA. कुल 198 अंक के लिए सवाल पूछे जाएंगे.

MBA Colleges Accepting CAT Score

गैर-आईआईएम श्रेणी में 21 आईआईएम और 1000 से अधिक एमबीए कॉलेज हैं, जिनमें एफएमएस दिल्ली, एसजेएमएसओएम आईआईटी मुंबई, एमडीआई गुड़गांव, डीओएमएस आईआईटी दिल्ली और एसपीजेआईएमआर मुंबई जैसे शीर्ष कॉलेज शामिल हैं, जो एमबीए प्रवेश के लिए कैट स्कोर स्वीकार करते हैं. 

ये भी पढ़ें-CUET UG Result 2024: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्टि लिंक

cat exams CAT exam कैट प्रवेश परीक्षा
Advertisment
Advertisment
Advertisment