Advertisment

CAT 2024 Registration: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी,जल्द करें आवेदन

अगर आप कैट 2024 की परीक्षा देने का प्लान बना रहे हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने कैट 2024 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
CAT Exam

photo-social Media

Advertisment

CAT 2024 Registration: अगर आप कैट 2024 की परीक्षा देने का प्लान बना रहे हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने कैट 2024 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप 20 सितंबर तक अपने आवेदन को पूरा कर सकते हैं. पहले यह तारीख 13 सितंबर थी, लेकिन अब आप थोड़ा और समय लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन नवंबर 2024 में होगा.

कौन कर सकता है कैट के लिए आवेदन 

CAT 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, आपके पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए यह अंक 45 प्रतिशत हैं. इसके अलावा, अगर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं. कैट कुल अंक 198 होंगे.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:सबसे पहले, आप iimcat.ac.in पर जाएं.
  •  यहां आपको CAT के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा.
  • “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें: होम पेज पर आपको “न्यू रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखाई देगा. इसे क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें.
  •  आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद, आपके ईमेल पर भेजी गई CAT आईडी का उपयोग करके फॉर्म को भरें.
  • इसके बाद, अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.
  •  अपने पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें.
  •  अब आपको अपने पसंदीदा आईआईएम इंस्टीट्यूट, कोर्सेज और टेस्ट सिटी को चुनना होगा.
  •  ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस जमा करें.
  • फॉर्म भरने के बाद, उसे चेक करें, सबमिट करें और डाउनलोड कर लें.

परीक्षा पैटर्न

CAT परीक्षा तीन सेक्शंस में आयोजित की जाएगी:
डाटा इंटरप्रिटेशन (DI)
वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VRC)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)

2024 के CAT प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे
मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
टाइप-इन-द-आंसर (TITA)

अगर आप MBA करना चाहते हैं, तो CAT स्कोर कई संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है. इनमें 21 आईआईएम (Indian Institutes of Management) और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान शामिल हैं। प्रमुख गैर-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-पोर्ट ब्लेयर का चोल साम्राज्य से था ये कनेक्शन, जिसका नाम अब है श्री विजय पुरम

ये भी पढ़ें-ऐसी नदी जो दिखती नहीं लेकिन सभी जानते है, बताइए क्या है उसका नाम?

Education News delhi education news Education News Hindi Iaf Afcat exam cat exams CAT exam
Advertisment
Advertisment