CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स यहां देखें फीस डेट

CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. बोर्ड की ओर से नवंबर और दिसंबर में डेट शीट जारी करने की संभावना है. छात्र अपनी तैयारियों तेज कर लें.

author-image
Priya Gupta
New Update
CBSE Admit Card

Photo-social Media

Advertisment

CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. बोर्ड की ओर से नवंबर और दिसंबर में डेट शीट जारी करने की संभावना है.  छात्र अपनी तैयारियों तेज कर लें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. सभी स्कूलों को अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर करना होगा. स्कूलों को 4 अक्टूबर 2024 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी.  

आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी आगे दी गई है. सभी स्कूलों को अपने छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) को सबमिट करना होगा. दृष्टिहीन छात्रों के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी.  यदि कोई स्कूल 4 अक्टूबर की आखिरी तारीख तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाता है, तो वे 15 अक्टूबर 2024 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेट फीस ₹2000 छात्रों को देनी होगी.

CBSE परीक्षा फीस

  • भारत में (5 विषयों के लिए):** कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की LOC फीस ₹1500 है.
  • नेपाल में (5 विषयों के लिए):-LOC फीस ₹5000 है.
  • अन्य देशों में (5 विषयों के लिए):- LOC फीस ₹10,000 है.
  • एडमिशन सब्जेक्ट की फीस (भारत में):- ₹300 है.
  • एडमिशन सब्जेक्ट की फीस (नेपाल में):-₹1000 है.
  • एडमिशन सब्जेक्ट की फीस (अन्य देशों में):-₹2000 है.
  • प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस (भारत और नेपाल में):-₹150 प्रति विषय है.
  • प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस (विदेशों में):- ₹350 प्रति विषय है.

सभी स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और सभी फीस का भुगतान सही समय पर करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके.
- विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-SSC GD Bharti: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए शानदार मौका

ये भी पढ़ें-sarkari Naukri 2024: 12वीं पास के लिए निकली इंडियन नेवी में भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़ें-OSSC CGL 2024: ओडिशा सीजीएल एग्जाम री-शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा

education CBSE Board 12th result CBSE Board Education News CBSE Board 12th Exam Education News Hindi CBSE Board 10th Exam CBSE Board 10th
Advertisment
Advertisment
Advertisment