Advertisment

CBSE Board Exam: एग्जाम को लेकर हो रही टेंशन, ऐसे करें तैयारी नहीं होगा स्ट्रेस!

CBSE Board Exam: बोर्ड एग्जाम बस अगले एक-दो महीनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा को लेकर स्ट्रेस में आ जाते हैं. हालांकि ये होना लाजमी है कि क्योंकि बोर्ड एग्जाम की बात है.

author-image
Priya Gupta
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

Photo-social media

Advertisment

CBSE Board Exam: बोर्ड एग्जाम बस अगले एक-दो महीनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा को लेकर स्ट्रैस में आ जाते हैं. हालांकि ये होना लाजमी है कि क्योंकि बोर्ड एग्जाम की बात है. लेकिन अगर सही तरीके से तैयारी की जाए तो इस तनाव को कम किया जा सकता है. आपकी तैयारी से आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस आएगा.  यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जो बोर्ड एग्जाम के तनाव को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

समय का सही प्रबंधन 

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है समय का सही टाइम मैजेजमेंट. एक अच्छा टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें हर विषय के लिए समय तय हो. इसके साथ ही, अपनी कमजोरियों पर ध्यान देकर उन्हें सुधारने के लिए ज्यादा समय दिया जा सकता है. समय का सही इस्तेमाल करने से पढ़ाई का बोझ कम होगा और आप तनाव से बच सकेंगे.

अच्छी नींद लें 

पढ़ाई के दौरान बहुत से छात्रों को नींद की कमी होने लगती है, लेकिन यह तनाव और थकावट का कारण बन सकता है. इसलिए, एग्जाम के समय पर्याप्त नींद लेना जरूरी है. यह न केवल आपकी मानसिक स्थिति को ठीक रखता है, बल्कि याददाश्त और एकाग्रता में भी सुधार करता है.  जो आप पढ़ेंगे वो याद भी रहेगा. 

स्वस्थ आहार

अच्छा आहार मानसिक स्थिति को स्थिर रखता है. स्वस्थ भोजन खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और मानसिक तनाव कम होता है. हरी सब्जियां, फल, नट्स, और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें. कैफीन और जंक फूड से बचें क्योंकि ये आपके तनाव को बढ़ा सकते हैं.

पढ़ाई के दौरान आराम लें  

लगातार पढ़ाई करने से थकावट हो सकती है और तनाव बढ़ सकता है. इसलिए, बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेना जरूरी है. आप 1-2 घंटे की पढ़ाई के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं. इस दौरान हल्का व्यायाम करें, संगीत सुनें या थोड़ा टहलें, ताकि आपका दिमाग तरोताजा हो सके.

पॉजिटिव सोच अपनाएं 

हमेशा पॉजिटिव सोच रखना जरूरी है. अगर आप बार-बार यह सोचते हैं कि आप एग्जाम में अच्छा नहीं कर सकते, तो यह आपके कॉन्फिडेंस को घटाता है. खुद से कहें कि आप मेहनत कर रहे हैं और आप अच्छा करेंगे. खुद को प्रेरित रखें और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम करें.

मॉक टेस्ट और रिवीजन करें 

एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देने से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं और परीक्षा के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, नियमित रिवीजन भी जरूरी है. पढ़े हुए विषयों को बार-बार पढ़ने से आपकी याददाश्त मजबूत होती है और आप ज्यादा सहज महसूस करते हैं.

मदद लेने से न हिचकिचाएं  

अगर आपको किसी विषय में दिक्कत आ रही है, तो अपने दोस्तों या टीचर से मदद लेने में संकोच न करें. शिक्षक, दोस्तों या परिवार से मदद लें. कभी-कभी, किसी मुश्किल सब्जेक्ट को किसी और की मदद से समझना आसान हो सकता है, जो आपकी तनाव को कम करेगा.

व्यायाम और ध्यान

मानसिक तनाव को कम करने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन एक अच्छा उपाय है. योग, प्राणायाम, और ध्यान से मानसिक शांति मिलती है. नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से शरीर और दिमाग दोनों को आराम मिलता है, जिससे तनाव का लेवल घटता है. 

दूसरे छात्रों से तुलना न करें  

अक्सर छात्र एक-दूसरे से तुलना करते हैं, लेकिन यह उनकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ सकता है. हर किसी की तैयारी अलग होती है, इसलिए अपनी गति से पढ़ाई करें और खुद पर भरोसा रखें. तुलना से न केवल तनाव बढ़ता है, बल्कि कॉन्फिडेंस भी घटता है.

ये भी पढ़ें-इस बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-IBPS PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

CBSE Board Education News CBSE Exam 2024 CBSE exam Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment