CBSE Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

CBSE ने 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Board Result 2024

Photo-Social media

CBSE Class 10 Compartment Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकते हैं. 

Advertisment

CBSE Result 2024 Direct Link

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

सीबीएसई ( CBSE) कक्षा 10 पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे.सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई थी. इसके अलावा, छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था. सीबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट में कुल 1,31,396 छात्रों ने परीक्षा दी और उनमें से 29 प्रतिशत परीक्षा में पास हुए है. जो पास नहीं हो पाएं उन्हें अलगे साल एग्जाम देना होगा.

कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम 2 अगस्त को घोषित किए गए थे.सीबीएसई कक्षा 10 की मेन परीक्षा के नतीजे लिए लगभग 22,51,812 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 22,38,827 उपस्थित हुए और 20,95,467 छात्र परीक्षा में पास हुए थे. सीबीएसई कक्षा 10 की फाइनल परीक्षा के परिणाम 13 मई, 2024 को घोषित किए गए थे.

सीबीएसई कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024:ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई की वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
  • इसके बाद विवरण सबमिट करें और अपना परिणाम देखें.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, कहा- कोचिंग सेंटर मौत के कमरे बन गए हैं

CBSE result out CBSE Result 2024 CBSE Result CBSE Results
Advertisment