CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए जरूरी जानकारी है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को 22 अक्टूबर, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इसलिए इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 4,000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये है. CLAT 2025 आवेदन शुल्क गैर-वापसी योग्य है और किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा. क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को जारी आयोजित किया जाएगा. देश में इस परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं.
क्लैट परीक्षा के जरिए उम्मीदवार लॉ कोर्सेस में एडमिशन ले पाते हैं. लॉ के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को क्लैट परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
CLAT 2025 Registration: ऐसे करें आवेदन
- CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर लॉग-इन विंडो के नीचे दिए गए 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें.
- विवरण भरें और फिर परीक्षा के लिए पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें.
- अब जरूरी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट अपलोड करें (हाल ही में क्लिक की गई सामने की तस्वीर, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, एससी, एसटी या ओबीसी प्रमाण पत्र यदि लागू हो, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल प्रमाण पत्र यदि लागू हो). इन डॉक्यीमेंट के पीडीएफ होने चाहिए.
ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024 LIVE: जारी होने वाला है यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक
ये भी पढ़ें-IIT मद्रास ने शुरू किया वर्किंग प्रोफेशनल के लिए मैनेजमेंट कोर्स, वीकेंड पर होंगी क्लासेस, एडमिशन शुरू
ये भी पढ़ें-BPSC 70th CCE 2024: बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए आई नई अपडेट, बढ़ गई पदों की संख्या, रजिस्ट्रेशन डेट भी बढ़ी
ये भी पढ़ें-राजस्थान में रिसर्च असिस्टेंट के लिए निकली सरकारी नौकरी, आवेदन शुरू, बस ये होनी चाहिए योग्यता