ICSI CS Result: कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम घोषित होने वाले हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.आईसीएसआई की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके परिणाम देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, परिणाम के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी.
परिणाम देखने के बाद, आप जान सकेंगे कि किस कैंडिडेट को किस विषय में कितने नंबर मिले हैं. ये सारी जानकारी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. एग्जीक्यूटिव कोर्स के रिजल्ट की केवल ई-मार्कशीट ही उपलब्ध होगी, जबकि प्रोफेशनल कोर्स के रिजल्ट की हार्डकॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी. अगर आपको 30 दिनों के भीतर हार्डकॉपी न मिले, तो आप mailto:exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं.
कैसे चेक करें सीएस रिजल्ट ?
- आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर "सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल जून रिजल्ट 2024" के लिंक पर क्लिक करें. (यह लिंक रिजल्ट के जारी होने के बाद उपलब्ध होगा)
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहां आपको अपने लॉगिन डिटेल्स (जैसे रोल नंबर और पासवर्ड) डालने होंगे.
- डिटेल्स डालने के बाद, परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
- आप इन्हें चेक कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी ले सकते हैं.
दिसंबर में होगी अगली परीक्षा
आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का अगला सत्र 21 से 30 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2024 से शुरू होंगे. इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है.अधिक जानकारी के लिए icsi.edu पर जाएं.
ये भी पढ़ें-JSSC: झारखंड कांस्टेबल भर्ती के लिए इन सेंटर पर होगा फिजिकल टेस्ट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-मसाज सर्विस की तरह स्लिपिंग सर्विस बन रहा बिजनेस का तरीका, केवल सुलाने के मिल रहे लाखों रु
ये भी पढ़ें-Earth Weight: पृथ्वी का वजन तेजी से हो रहा कम, क्या धरती का होने वाला है अंत?
ये भी पढ़ें-देश की सुरक्षा के लिए अलग-अलग बॉडर पर तैनात रहते हैं इन आर्म्स फोर्स के जवान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी