CSBC Bihar Police Result: लंबे इंतजार के बाद बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम अब घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने इस परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किए हैं. इस परीक्षा में कुल 21,391 रिक्तियों के लिए आवेदन किया गया था और अब 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के लिए किया गया है. मतलब कुल 1,06,955 उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
CSBC Bihar Police Result Link
इतने लाख उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 17,87,720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 11,95,101 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. अब इन में से 1,06,955 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया है. परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 6 तिथियां तय की गई थीं, जिनमें 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 शामिल हैं.
किस वर्ग से कितने उम्मीदवारों का चयन हुआ?
गैर आरक्षित वर्ग: 42,780 उम्मीदवार
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 10,700 उम्मीदवार
अनुसूचित जाति (SC): 17,000 उम्मीदवार
अनुसूचित जनजाति (ST): 1,140 उम्मीदवार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 19,210 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग (OBC): 12,850 उम्मीदवार (इसमें 56 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं)
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (WBC): 3,275 उम्मीदवार
आरक्षण के तहत कितने पद हैं?
कुल पद: 21,391 पदसामान्य वर्ग (गैर आरक्षित): 8,556 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 2,140 पद
अनुसूचित जाति (SC): 3,400 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 228 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,842 पद
पिछड़ा वर्ग (OBC): 2,570 पद (इसमें 56 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए पद शामिल हैं)
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (WBC): 655 पद
इस परीक्षा में पास करने के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. फिर फाइनल सलेक्शन होगा.
ये भी पढ़ें-Big Decision: कोचिंग संस्थानों पर केंद्र ने कसी नकेल, लिया ऐसा ऐक्शन कि हिल गए सभी, देशभर में हड़कंप!
ये भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा, UPSC भी लगने लगेगी आसान, 1 प्रतिशत लोग भी नहीं कर पाते पास
ये भी पढ़ें-CBSE Date Sheet 2025: जारी होने वाली है सीबीएसई परीक्षा के लिए डेटशीट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट