CTET Admit Card 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से सीटेट परीक्षा होने वाली है. ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. एडमिट कार्ड को लेकर फिलहाल कोई अपडेट तो नहीं आया है लेकिन लाखों उम्मीदवार के प्रवेश को लेकर अपडेट का इंतजार है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर एडमिट जारी किया जाएगा. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा.
सीटेट शिक्षा का दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. हालांकि सीटेट एडमिट कार्ड के जारी को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. पिछले साल के ट्रेंड्स को देखा जाए तो सीटीईटी के एडमिट कार्ड परीक्षा से दो चार दिन पहले जारी किए जाते हैं. प्री एडमिट कार्ड यानी सिटी इंफोर्मेशन स्लिप 10 दिन पहले या फिर 7 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं.
सीटेट परीक्षा पैर्टन
सीटेट की परीक्षा दो पालियों में दो पेपर होंगे. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पेपर II सुबह और पेपर I शाम की पाली में होगी. जो उम्मीदवार दोनों लेवल (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में बैठना होगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
CTET Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- उम्मीदवारों को CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- यहां होम पेज पर दिए गए CTET Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन की.
- आपका सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और अच्छे से चेक करें.
ये भी पढ़ें-UPSC Success Story: राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर बनीं IAS ऑफिसर, महज 22 साल की उम्र
ये भी पढ़ें-यंत्र इंडिया में अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, नहीं होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें-यूपी में होने वाली है रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला