Advertisment

Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली मैनेजर की नौकरी,बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें से 1 पद मैनेजर (लैंड) और 2 पद असिस्टेंट मैनेजर (लैंड) के लिए हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Delhi Metro Recruitment 2024

Photo-social media

Advertisment

Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें से 1 पद मैनेजर (लैंड) और 2 पद असिस्टेंट मैनेजर (लैंड) के लिए हैं. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास 60% या समकक्ष सीजीपीए के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए. आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और आवेदन की आखिरी तिथि 3 दिसंबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार delhimetrorail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित पद से जुड़ी कार्य का अनुभव भी होना चाहिए. इस भर्ती में पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल नियुक्ति होने के कारण केवल रिटायर कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 नवंबर 2024 तक 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी इस भर्ती के लिए केवल सीनियर नागरिकों को आवेदन का अवसर मिलेगा. यह पद पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर होंगे, यानी चयनित उम्मीदवारों को एक निश्चित अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा.

वेतन

मैनेजर (लैंड) के लिए मासिक वेतन: ₹87,800
असिस्टेंट मैनेजर (लैंड) के लिए मासिक वेतन: ₹68,300

यह पद 1 वर्ष के लिए पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में की जाएगी.

 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के चयन के लिए सबसे पहले इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी देना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से काम करने के लिए सक्षम हैं. केवल जो उम्मीदवार इन दोनों चरणों को पास करेंगे, वे चयनित होंगे.

ये भी पढ़ें-इस बैंक में निकली 1000 पदों पर भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-Bank Jobs: इस बैंक में निकली नौकरी, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन, इतनी होगी सैलरी

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam Update: सिलेबस कम करने को लेकर हो रहे कंफ्यूजन को सीबीएसई ने किया दूर, जानें क्या है सच

sarkari naukri Delhi Metro Education News Education News Hindi Delhi Metro Jobs delhi metro accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment