Advertisment

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, 28 नवंबर से आवेदन शुरू

दिल्ली के सरकारी शिक्षा निदेशालय ने इस साल के नर्सरी और एंट्री लेवल कक्षाओं में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर एडमिशन शेड्यूल अपलोड कर दिया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Delhi Nursery Admission 2025

photo-social media

Advertisment

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के सरकारी शिक्षा निदेशालय ने इस साल के नर्सरी और एंट्री लेवल कक्षाओं में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. अगर आप अपने बच्चे के लिए राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलवाने के इच्छुक हैं, तो यह समय आपके लिए जरूरी खबर है. शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर एडमिशन शेड्यूल अपलोड कर दिया है. अभिभावक अब आसानी से इस वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

नर्सरी एडमिशन 2024-25: आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

दिल्ली में नर्सरी और एंट्री लेवल कक्षाओं में दाखिला लेने की प्रक्रिया 25 नवंबर, 2024 से शुरू होगी. इस दिन से सभी प्राइवेट स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद, 28 नवंबर, 2024 से दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभिभावक इस समय के दौरान मनपसंद स्कूलों में अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2024 तक चलेगी. 

अंतिम रूप से, 14 मार्च, 2025 तक नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस दौरान अभिभावकों को स्कूलों की चयन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट की जांच पूरी करनी होगी.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-2026 के लिए आयु सीमा

नर्सरी, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार ने आयु सीमा भी तय कर दी है.

नर्सरी (प्री-स्कूल) कक्षा के लिए: 31 मार्च 2025 को बच्चे की आयु 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए: 31 मार्च 2025 को बच्चे की आयु 5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कक्षा 1 में दाखिले के लिए: 31 मार्च 2025 तक बच्चे की आयु 6 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह आयु सीमा सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होगी, और आवेदन करने से पहले अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा इस आयु सीमा के भीतर आता है.

ये भी पढ़ें-इन देशों में होती है सबसे सस्ती इंजीनियरिंग की पढ़ाई, मिल गई डिग्री तो नौकरी की नहीं होगी दिक्कत

ये भी पढ़ें-School Timing Change : हरियाणा के स्कूलों का टाइम बदला,अब नए समय पर खुलेंगे स्कूल

Education News Delhi nursery admission Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment