Delhi Nursery Admissions 2025-26: दिल्ली के नर्सरी क्लासेस में एडमिशन के लिए आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है. केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए स्कूलों में आवेदन फॉर्म आज से उपलब्ध हो चुके हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तक है. जो पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन खत्म होने के बाद पहली लिस्ट जनवरी में जारी की जाएगी.
आवेदन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए प्राइवेट स्कूलों से भी कहा गया है कि आवेदन के लिए अभिभावकों से 25 रुपये से अधिक रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं ले सकते है. अभिभावकों के लिए प्रॉस्पेक्टस की खरीदना उनकी मर्जी से होगी. स्कूलों को एडमिशन के सभी डिटेल्स स्कूल वेबसाइट पर अपलोड और नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा. एडमिशन की प्रक्रिया मार्च में खत्म हो जाएगी. अभी आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG) और अधिक जरूरत वाले बच्चे (CWSN) कैटगरी की सीटों के लिए एडमिशन कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.
एडमिशन के लिए उम्र का रखें ध्यान
नर्सरी में एडमिशन के लिए उम्र कम से कम तीन साल, केजी के लिए चार साल और पहली क्लास के लिए पांच साल उम्र होनी चाहिए.स्कूल हेड उम्र में एडमिशन के लिए 30 दिन तक की छूट दे सकते है.
एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट को रखें अपने पास
माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड होना चाहिए. बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड होना चाहिए.बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट होना चाहिए. माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Constitution Day Quiz: हर भारतीय को जाननी चाहिए संविधान की ये बातें, 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस
ये भी पढ़ें-केरल में स्कूल से लेकर रिश्तेदारों तक सुरक्षित नहीं है बच्चे, यौन शोषण के मामले में चौंका देने वाला सुलासा
ये भी पढ़ें-NMRC Recruitment 2024: मेट्रो में निकली जनरल मैनेजर के लिए वैकेंसी, 19 दिसंबर से तक करें अप्लाई