दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली के स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टूडेंट्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स का अनोखा तरीका देखने को मिला है. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स दिल्ली पुलिस के लिए नारे लगा रहे हैं. लेकिन ये नारा जिंदाबाद या मुर्दाबाद के नहीं है, इसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, स्टूडेंट्स दिल्ली पुलिस के लिए I love You के नारे लगा रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक तरफ दिल्ली पुलिस की भीड़ है तो दूसरी तरफ स्टूडेंट्स पूरे जोश के साथ नारे लगा रहे हैं.
कोचिंग पर कार्रवाई शुरू
सोशल मीडिया पर हर तरफ ये वीडियो वायरल हो रहा है. राउ कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मामला काफी गर्माया हुआ है. स्टूडेंट्स लगातार प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. इसके बाद एमसीडी ने कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है, इसके अलावा नोएडा में भी कई कोचिंगों के नियम उल्लंघन मामले में कार्रवाई की गई है. दिल्ली पुलिस के इस प्रोटेस्ट वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. कई मीम्स प्लैटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
क्या बदल जाएगा यूपीएससी की तैयारी का हब
इस घटना के बाद जिस तरह से कार्रवाई चल रही है, ऐसे में क्या ये यूपीएससी की तैयारी करने वाले गढ़ खाली हो जाएंगे. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली में यूपीएससी या स्टेट पीसीएस की कोचिंग का नया गढ़ बनने जा रहा है. ओआरएन (ORN) में हुए हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्रों के पीजी व हॉस्टल संबंधी कई समस्याओं का मुद्दा गरमा गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड