Primary Schools: दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. इस प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य पर भी असर हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन पढ़ाई पर चले जाएंगे. प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ ही केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था CAQM ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में GRAP चरण III के तहत प्रतिबंध लगा दिए है.
अगले निर्देश तक रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रही, जिसके कारण अधिकारियों ने कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय लागू किए. प्रतिबंध शुक्रवार से लागू होंगे. शिक्षा विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन क्लासेस में चले जाएंगे."
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा घोषित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत उपायों में 5वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में करना शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए जीआरएपी को दिल्ली में वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों में बांटा गया है. चरण I - 'खराब' (AQI 201-300), चरण II - 'बहुत खराब' (AQI 301-400), चरण III - 'गंभीर' (AQI 401-450), और चरण IV - 'गंभीर प्लस' (AQI -450).
इस बीच, समीर ऐप, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता इंडेक्स है, इसके जरिए दिल्ली के हर जगह के AQI को 413 मापा है. इसमें अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 401 और 500 के बीच रही.
दिल्ली में सबसे खराब AQI वाले 10 क्षेत्र
रोहिणी -836
आनंद विहार – 1105
मुंडका -945
वीवी ब्लॉक सी स्टेशन -1057
द्वारका-सेक्टर 8- 1041
बुरारी क्रॉसिंग – 967
डीटीयू – 766
नजफगढ़ – 613
नरेला- 808
आईटीओ – 749
ये भी पढ़ें-UP Exam Protest LIVE Update: आयोग ने पूरी की मांग, छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी, कहा-जीत अभी अधूरी
ये भी पढ़ें-CAT 2024 Mock Paper: कैट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, अपनी तैयारी को करें चेक
ये भी पढ़ें-ये है दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा, UPSC भी लगने लगेगी आसान, 1 प्रतिशत लोग भी नहीं कर पाते पास