Advertisment

DU Admisson 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए CSAS फेज-2 का शेड्यूल जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉलेज चुनने के लिए ugadmission.uod.ac.in पर जाकर लॉगिन करना होगा.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Delhi University

photo-Social Media

Delhi University admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, 16 अगस्त को पहले चरण के दाखिले की काउंसलिंग शुरू होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उन्हें अपने क्राएटेरिया को पूरा करने के बाद अपने मन पंसद कोर्स और कॉलेज चुनने के लिए ugadmission.uod.ac.in पर जाकर लॉगिन करना होगा.

Advertisment

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी आवेदन कर सकेंगे.विश्वविद्यालय ने दोनों चरणों के लिए 7 अगस्त शाम 0459 बजे तक खुला रखने का फैसला किया है. पहले राउंड के एडमिशन 16 अगस्त से शुरू होंगे और दूसरे राउंड की फीस का भुगतान 30 अगस्त तक होगा. विश्वविद्यालय ने कहा कि यदि सीट खाली होती है तो अलग राउंड की घोषणा की जाएगी.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

  • 4 अगस्त तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी.
  • 1 से 7 अगस्त तक अभ्यर्थी अपने कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं भर सकेंगे.
  • 9 अगस्त शाम पांच बजे तक चयनित विषय और कॉलेज ऑटो लॉक हो जाएगा.
  • 11 अगस्त शाम पांच बजे तक डीयू एक अनुमानित रैंक वेबसाइट पर दिखेगा.
  • पहले कॉमन सीट एलोकेशन के तहत एडमिशन लिस्ट 16 अगस्त से जारी की जाएगी
  • सीट एक्सेप्ट करने, वेरिफिकेसन 16 से 20 अगस्त के बीच होगा.
Advertisment

दूसरा चरण का शेड्यूल

  • 25 अगस्त शाम शाम बजे से 27 अगस्त शाम शाम बजे तक एडमिशन होंगे.
  • 25 अगस्त से 29 तक कॉलेज प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन करेंगे.
  • 30 अगस्त तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते हैं.

छात्रों की सुविधा के लिए वेबिनार का आयोजन

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन ब्रांच ने छात्रों की मदद के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ईमेल सुविधा दी है. डीयू ने अलग-अलग कॉलेजों में भी हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शुक्रवार को दोपहर 1200 बजे एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा. इसमें एडमिशन प्रक्रिया, क्लासेस और अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा की जाएगी. डीयू हर साल ये वेबीनार आयोजित करवाता है जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन में कोई दिक्कत नहीं हो.

ये भी पढ़ें-Delhi Coaching Accident: विकास दिव्यकिर्ति ने दिखाई दरियादिली, पिड़ित परिवार के लिए 10 लाख रु का ऐलान

ये भी पढ़ें-AIIMS Nursing Officer Recruitment: एम्स में निकली नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई

delhi university Delhi University Admission admission in delhi university Delhi Universities
Advertisment
Advertisment