Advertisment

DU Admission : डीयू एडमिशन के लिए आज जारी होगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, यहां कर पाएंगे चेक

डीयू ने 28 मई को एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की थी और इस बार 69 कॉलेजों में कुल 71,000 सीटों पर 79 कोर्सेस में एडमिशन की घोषणा की गई थी. इनमें बीए प्रोग्राम के तहत 183 विषयों के संयोजन भी शामिल हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Delhi University

photo-Social Media

Advertisment

Delhi University 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi university) में ग्रेजुएशन एडमिशन का प्रोसेस आज, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. शाम 5 बजे पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, जिससे छात्रों को उनकी एडमिशन स्टेटस का पता चलेगा. इस साल डीयू ने 71,000 सीटों के लिए लगभग 2 लाख छात्रों से प्राथमिकताएं प्राप्त की हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या ढाई लाख से अधिक है. 

71 हजार सीटों पर होंगे एडमिशन

डीयू ने 28 मई को एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की थी और इस बार 69 कॉलेजों में कुल 71,000 सीटों पर 79 कोर्सेस में एडमिशन की घोषणा की गई थी. इनमें बीए प्रोग्राम के तहत 183 विषयों के संयोजन भी शामिल हैं. छात्रों के बीच सबसे अधिक पसंद करने वाली बीकॉम में देखने को मिली है.

डीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया रखी है, जिसमें छात्रों को हर जानकारी उनके डैशबोर्ड और डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रही है. इसके अलावा, अनुमानित रैंक जारी होने के बाद छात्रों को अपने चुने हुए विषय में दाखिले की संभावनाओं का बेहतर आकलन करने में मदद मिली है. हालांकि, डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि अगर किसी छात्र की अनुमानित रैंक उतनी अच्छी नहीं है, तो भी उसे अपनी पसंद के विषय में दाखिला मिलने की संभावना बनी रहती है, क्योंकि कई बार छात्र दूसरे विषयों में प्रवेश ले लेते हैं.

स्टूडेंट्स हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं

डीयू ने छात्रों की हेल्प के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट, और ई-मेल जैसी सुविधाएं भी दी गई है, ताकि छात्रों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, अलग-अलग कॉलेजों में भी हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.

इन तारीखों को याद रख लें

पहला चरण: 16 अगस्त से शाम 5 बजे एडमिशन शुरू होंगे.
सीट स्वीकार करने और वेरिफिकेशन: 16 से 20 अगस्त के बीच किया जाएगा.
फीस पेमेंट: 21 अगस्त 2024 तक किया जा सकेगा.
खाली सीटों की जानकारी: 22 अगस्त को जारी किया जाएगा.  

दूसरा चरण  

दूसरे चरण के दाखिले: 25 अगस्त से शाम 5 बजे शुरू होंगे और 27 अगस्त तक चलेंगे.  
कॉलेज प्रमाणपत्र सत्यापन: 25 से 29 अगस्त तक होगा.  
फीस पेमेंट: 30 अगस्त तक किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-बिहार की बेटी ने बढ़ाई देश की शान, चेतना को मिली USA के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: कब जारी होगी नीट पीजी परीक्षा की आंसर-की? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Delhi University Admission delhi university delhi university cut off date delhi university first cutoff list
Advertisment
Advertisment