DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज-2 एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विडों को 9 अगस्त को ही बंद कर दिया गया है.उम्मीदवार CSAS पोर्टल पर अपनी पसंद के कॉलेज और प्रोग्राम भरा था वे ऑटोमेटिक सबमिट हो जाएंगे और उसी के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1.80 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने CSAS फेज-2 में यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पीटीआई के अनुसार, एडमिशन ब्रांच के डीन हनित गांधी ने बताया कि अभी तक यूजी एडमिशन के लिए 2.47 लाख छात्रों एप्लीकेशन फॉर्म भरा है.
इतने स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया है कि अब तक कुल 1,80,109 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस के लिए अपनी पसंद को भरा हैं. पहली फेज के बाद 2,47,273 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल मिलाकर, वरीयताओं के 1,59,56,834 कोम्बिनेशन मिले हैं. डीन हनित गांधी ने ये भी बताया कि 7 कोर्स ऐसे हैं जो स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हैं. सबसे ज्यादा इन कोर्से के लिए एप्लीकेशन के लिए आवेदन किए गए हैं. इन पॉपुलर कोर्सेस में शामिल है बी.कॉम इंग्लिश ओनर्स, पॉलिटिकल साइंस ओनर्स, हिस्ट्री ओनर्स, साईकोलाॅजी ओनर्स और इकोनॉमिक्स ओनर्स.
इस दिन जारी होगा सीट अलॉटमेंट लिस्ट
आज यानी 11 अगस्त को एक्सपेक्टेड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसी के साथ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए प्रिफरेंस चेंज विंडों खुल जाएगी. यानी अगर आपको अपनी पसंद बदलनी है तो बदल सकते हैं.यूनिवर्सिटी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त, 2024 को जारी होगी. फेज 2 में स्टूडेंट्स को उन विषयों को भरना होगा, जिनकी उन्होंने क्लास 12वीं में पढ़ाई की है, साथा ही जिनकी उन्होंने CUET-UG परीक्षा दी है.यूनिवर्सिटी ने ये पहले ही बता दिया है कि गलत विषयों की जानकरी देना या उन्हें भरना, की इससे संबंधित कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के इम्प्रूवमेंट नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-SBI Recruitment 2024: एसबीआई में निकली हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन