/newsnation/media/media_files/2025/10/15/dr-abdul-kalam-birthday-2025-2025-10-15-11-34-28.jpg)
Dr Abdul Kalam Birthday 2025 (File Image)
Dr Abdul Kalam Birthday 2025: पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम न केवल भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे बल्कि एक भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक भी थे जिनका योगदान आज भी याद किया जाता है. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस यानी 15 अक्टूबर को हर साल छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में कलाम साहब की एक अलग पहचान रही है. ऐसे में भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मिदन के खास मौके पर आइए कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं.
क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस? (World Student Day 2025)
डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के जन्दिम पर विश्व छात्र दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य यह था कि उनका मानना था कि एजुकेशन वो जादू है जो ना सिर्फ एक इंसान को बल्कि पूरे सोसाइटी को चेंज कर सकती है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि स्टूडेंट्स ही देश का फ्यूचर हैं.
अगर उन्हें सही मौका मिले तो वो वर्ल्ड चेंजर्स बन सकते हैं. ऐसे में यह दिन एक रिमाइंडर है कि शिक्षा हर किसी का हक है और इसका गोल सबको बराबर मिलना चाहिए.इसके अलावा छात्रों की मेहनत और आइडियाज को सलाम करना चाहिए.
क्या है विश्व छात्र दिवस के पीछे की कहानी?
डॉ कलाम भारत के 11वें प्रेसिडेंट थे लेकिन वह खुद को टीचर मानते थे. वह मिसाइल मैन थे, साइंटिस्ट थे लेकिन स्टूडेंट्स के लिए तो वह एक टिचर की भूमिका में थे. स्कूल-कॉलेजों में घूमकर वह साइंस, लाइफ, कॉन्फिडेंस और सोसाइटी सर्विस पर घंटों बात करते थे. राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो कहते थे कि हर बच्चे में एक चेंजमेकर छिपा है बस उसे सही गाइडेंस चाहिए.
उनकी लाइफ स्टोरी अगर किताबों में पढ़ें तो पता चलेगा कि वह कितने ग्राउंडेड थे. कलाम ने स्टूडेंट्स को बड़े ड्रीम देखने की आदत डाली और यही वजह है कि उनका जन्मिदन 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट्स के रूप में मनाया जाने लगा.
बचपन से ही रॉकेट और अतंरिक्ष में रही रुचि
पढ़ाई-लिखाई के साथ वो बचपन से ही रॉकेट और अंतरिक्ष में दिलचस्पी दिखाते थे. ISRO में उन्होंने लगभग 4 दशक तक काम किया. जुलाई 1992 से दिसंबर 1999 तक अब्दुल कलाम रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहाकार रहे.
1998 में भारत ने पोखरण में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था. साल 2002 से 2007 तक वो भारत के राष्ट्रपति पद पर रहे. उन्हें भारत के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है क्योंकि कलाम जी ने 30 छात्रों और संस्थानों से मानद डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर रखी है.
डॉ अब्दुल कलाम को मिले कई पुरस्कार
डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जन्म रामेश्वरम में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था. डॉ. कलाम के स्कूल के समय में औसत ग्रेड थे लेकिन वह हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते थे और मेहनती छात्र थे. डॉ. कलाम को कई पुरस्कार मिले जिनमें 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण और विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान और ISRO के साथ उनके काम के लिए भारत रत्न शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025 Date: धनतेरस पर शनि प्रदोष व्रत के शुभ संयोग से खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, इन 4 राशियों पर होगी धनवर्षा