DRDO Recruitment 2024: रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने कई पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की है. ये भर्तियां कांट्रैक्चुअल आधार पर एक साल के लिए होंगी, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है. इस अवसर का लाभ रिटायर्ड अधिकारियों या उन लोगों को मिलेगा, जो नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से तीन महीने के अंदर केंद्र सरकार या स्वायत्त निकाय से रिटायर हुए हैं. डीआरडीओ इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 21 पदों पर नियुक्तियां करेगा.
वैकेंसी
डीआरडीओ चेयर्स: 5 पद
डीओरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप: 11 पद
डीओरडीओ फेलोशिप: 12 पद
योग्यताए और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बीटेक, बीई, एम.एससी या पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवार रिटायर होने के बाद अधिकतम 5 वर्ष पूरे कर चुके होने चाहिए.
सैलरी
डीआरडीओ चेयर्स: 1,25,000 रुपये प्रति माह
डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप: 1,00,000 रुपये प्रति माह
डीआरडीओ फेलोशिप्स: 80,000 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार को ए-4 साइज पेपर पर अपना आवेदन फॉर्म इन पते पर भेजना होगा
The Director, Director of Personnel, DRDO, Ministry of Defence Room No.229 (DRDS-III) DRDO Bhawan, Rajaji Marg New Delhi-110011
इसके साथ ही, आवेदन फॉर्म की एक प्रति ईमेल के जरिए भी भेजी जा सकती है: dte-pers.hqr@gov.in. आवेदन पत्र के साथ पीपीओ और रिटायरमेंट पहचान पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी, और एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा. आवेदन पत्र के लिफाफे पर "Application for DRDO Chair/DRDO Fellow" लिखना न भूलें.
इन डेट को रखें याद
डीआरडीओ में डीओरडीओ चेयर्स और अन्य पदों के लिए आवेदन की विज्ञप्ति 15 अक्टूबर को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.अगर उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी में कोई गलती होती है, तो बिना किसी सूचना के आवेदन रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा, रिक्त पदों की संख्या को भी बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दे रहा है इंडियन छात्रो को स्कॉलरशिप,ऐसे करें आज ही अप्लाई
ये भी पढ़ें-NEET PG 2024 काउंसलिंग के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-ब्रेक के बाद करियर में करना चाहते हैं वापसी, इन टिप्स को करें फॉलो, आएगा बहुत काम