DRDO Recruitment: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर की जाएगी. खास बात यह है कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए से किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 और 15 अक्टूबर को इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
रिसर्च एसोसिएट (केमेस्ट्री): 02 पद
जूनियर रिसर्च फेलो (केमेस्ट्री): 03 पद
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): 01 पद
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक): 01 पद
कौन कर सकता इस वैकेंसी के लिए अप्लाई
रिसर्च एसोसिएट (केमेस्ट्री): उम्मीदवार के पास केमेस्ट्री में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर रिसर्च फेलो (केमेस्ट्री): इसके लिए उम्मीदवार को केमेस्ट्री में एमएससी के साथ नेट या गेट क्वालिफिकेशन होना होगा.
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही नेट या गेट क्वालिफिकेशन होना चाहिए.
जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) उम्मीदवार को बायो-केमिकल में बीई/बीटेक की डिग्री और नेट या गेट क्वालिफिकेशन होनी चाहिए.
आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट: अधिकतम आयु 35 वर्ष
जूनियर रिसर्च फेलो: अधिकतम आयु 28 वर्ष
इंटरव्यू की जानकारी
इंटरव्यू का स्थान दिल्ली में होगा उम्मीदवारों को Centre for Fire, Explosive & Environment Safety, Brig. S. K. Mazumdar Marg, Timarpur, Delhi-110054 पर सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा. इंटरव्यू के दौरान सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स साथ लाना न भूलें.
आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. आवेदन फॉर्म को विज्ञापन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार भरें और इंटरव्यू के समय सभी दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें-BPSC ने जारी किया टीचर भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की, जानें कब आएगा रिजल्ट
ये भी पढ़ें-Scholarships: न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप, भारतीय छात्रों के लिए सुनहरा अवसर