Rozgar Mela: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि बिहार के भोजपुर जिले में रोजगार मेला लगने जा रहा है. कल यानी 9 दिसंबर को बिहार के आरा में रोजगार मेले के साथ-साथ मार्गदर्शन मेला का भी आयोजन किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर आरा स्थित कृषि भवन में 10 बजे से रोजगार मेले से आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 1500 से ज्यादा अलग-अलग कंपनियों की ओर से अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
आने वाली हैं कई बड़ी कंपनियां
उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार, भर्तियां की जाएगी. इस मेले में कंपनियों की बात करें तो उत्कर्ष फाइनेंस, एलआईसी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होने वाली है. इस मेले में कुल 23 कंपनियां शामिल होंगी. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वे इस मेले में नौकरी पा सकते हैं. मेले में जिला नियोजनालय, जिला उद्योग केंद्र, जीविका, DRCC इत्यादि की ओर से स्टॉल भी लगाया जाएगा. जिन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए होगी वे वहां से ले सकते हैं.
8वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक को मिलेगी नौकरी
इस मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, स्नातक व तकनीकी पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को कैंप में ही ऑफर लेटर दे दिया जाएगा. इस मेले को लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नौकरी देना है. साथ ही बिहार सरकारी ने युवाओं से अपील भी की है कि वे इस मेले का हिस्सा बनें. नौकरी करने वाले के लिए लोकेशन कहीं का भी हो सकता है. युवाओं को सबसे पहले नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) के पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए जिला के नियोजनालय कार्यालय संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Railway Jobs: रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए अपंरेंटिस की नौकरी, 100 में जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-MP में नर्सिंग,पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई, लास्ट डेट 12 दिसंबर
ये भी पढ़ें-Railway Jobs: रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए अपंरेंटिस की नौकरी, 100 में जल्द करें अप्लाई