नीट परीक्षा को लेकर देश में कई छात्रों ने याचिका दायर की है. इस बीच लखनऊ की नीट छात्रा आयुषी पटेल की ओर से एनटीए (NTA) के खिलाफ हाईकोर्ट में डाली गई याचिका खारिज हो चुकी है. कोर्ट में हाईकोर्ट की ओर से जारी दस्तावेज के आधार पर याचिका को खारिज कर दिया. दरअसल छात्रा की दलील है कि एनटीए ने उसे फटी हुई ओएमआर शीट भेजी थी. उसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. सुनवाई के दौरान अदालत ने एनटीए को सभी दस्तावेज जमा करने को कहा था. इस दौरान एनटीए की तरफ से अदालत में सही दस्तावेज सामने रखा. अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है. जानकारी में सामने आया है कि आयुषी पटेल को नीट परीक्षा में 720 में से 355 अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता किरण चौधरी समेत उनकी बेटी ने पार्टी छोड़ी, BJP का दामन थामेंगी
पहले एनटीए का रिजल्ट रोक गया था
लखनऊ की निवासी आयुषी पटेल का कहना था कि पहले एनटीए का रिजल्ट रोक गया था. इसके बाद जब उन्होंने ईमेल किया तो एनटीए ने फटी हुई ओएमआर शीट उसे ईमेल कर दी. छात्रा ने इस केस में अपनी वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर जारी की है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है. इसे लेकर विपक्षी दल भी हमलावर हो गए. इस मामले में एनटीए का कहना है कि उनकी ओर से छात्रा को किसी तरह का मेल नहीं भेजा है, जिसमें फटी हुई ओएमआर शीट की तस्वीर हो. एनटीए ने छात्रा के दावों को पूरी तरह से गलत बताया है. बताया जा रहा है कि गलत रजिस्ट्रेशन नंबर से परिणाम जारी होने के बाद केस उलझ गया है. वहीं एक यूजर का कहना है कि आयुषी पटेल के परिणाम जारी हो गए हैं.
गलत एप्लीकेशन नंबर पर अपलोड रिजल्ट
मामले की छानबीन होने पर पता चला है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से लखनऊ की नीट छात्रा आयुषी पटेल के परिणाम गलत एप्लीकेशन नंबर पर अपलोड किए. आयुषी के अनुसार, प्रवेश पत्र पर उनका एप्लीकेशन नंबर 240411840741 था. मगर जब आयुषी का एप्लिकेशन नंबर 240411340741 डाला गया तो परिणाम सामने आ गए. इसमें आयुषी पटेल के नंबर 355 रहे. आयुषी का दावा था कि उसके आंसर की पर 715 नंबर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau