B.Ed CET Admit Card: बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड जारी, biharcet bed-lnmu.in से करें डाउलोड

BEd CET 2024: बिहार बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Admit card

Admit card ( Photo Credit : Social Media)

BEd CET 2024: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार बीएड परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharcet bed-lnmu.in अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.

Advertisment

एग्जाम सेंटर्स पर बिना एडमिट के प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी साथ लेकर जाएं. साथ ही एग्जाम में किसी भी तरह का कोई मेटल के गहने पहनकर न जाएं. साथ ही गर्मियों में हल्क कपड़े पहनकर जाए. बिहार बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 25 जून को होनी है. इसके लिए हर जिले में सेंटर बनाए जा रहे हैं. परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो 1 बजे तक चलेगी. एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स सही समय पर पहुंच जाएं. गेट बंद होने के बाद दरवाजा नहीं खुलेगा.  Bihar सीईटी परीक्षा बिहार के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित कराई जाती है, परीक्षा में पास होने के बाद काउंसलिंग के जरिए कॉलेज अलॉट किया जाएगा. 

BEd CET Admit Card 2024:  एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार बीएड परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed- lnmu.in पर जाएं.  

इसके बाद आप होम पेज पर बिहार BEd CET 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें. 

अपनी लॉग इन डिटेल भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए. 

सामने स्क्रीन पर बिहार बीएड सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड खुल जाएगा. 

अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisment

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-NEET UG Re- Exam 2024: 23 जून को हाने वाली नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-NEET Paper Leak: नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, कैसे रटाया गया पेपर, खुद परीक्षार्थी ने खोला राज

Source : News Nation Bureau

Bihar BEd B.Ed Exam Bihar BEd CET Admit Card 2023
Advertisment
Advertisment