Bihar BEd CET counselling 2024: बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आज ही करें आवेदन

B.Ed CET के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार बीएड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Bihar Bed

Bihar Bed ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bihar BEd CET Counselling: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.Ed CET) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार बीएड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. काउंसलिंग करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करके ऑप्शन भरना होगा. 2 वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक सभी योग्य आवेदकों के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है. अभ्यर्थी 20 जुलाई तक बिहार बीएड सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.

Bihar BEd CET Direct Link

उम्मीदवार अपने मन पसंद कॉलेजों को चुन सकते हैं

इसके बाद अभ्यर्थी अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन करेंगे. इस चरण के दौरान, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान प्राप्त ओटीपी प्रदान करना होगा. चॉइस भरने के बाद आवेदकों की पसंद और प्रवेश परीक्षा में उनकी रैंक के आधार पर सीट चुनी जाएगी. उम्मीदवारों की पसंद और प्रवेश परीक्षा में उनकी रैंक के आधार पर सीट का अलॉटमेंट किया जाएगा. उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NEET UG 2024: अगली सुनवाई में बताना होगा क्यों होना चाहिए पेपर कैंसिल, लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल: सुप्रीम कोर्ट

एप्लीकेशन फीस 

बिहार बीएड काउंसलिंग केलिए जनरल कैटगरी वालों को 1000 रु फीस देना होगा.वहीं आरक्षित वर्ग के कैटगरी जैसे एससी, एसटी के लिए 500 रु फीस तय की गई है. EBC/BC महिला, EWS के लिए 750 रु फीस देनी होगी.बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 25 जून, 2024 को आयोजित की गई थी.परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और उम्मीदवारों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने थे. बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य होती है. इस परीक्षा के लिए बिहार के लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 

ये भी पढ़ें-BSTC Pre DElEd Answer Key Download: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source :

Bihar BEd CET Admit Card 2023 Bihar BEd Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment