Advertisment

BPSC 67th Result Out: BSPC की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें लिस्ट

बिहार लोक सेवा आयोग ने 799 पदों के लिए आवेदन निकाला था. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 20 अधिकारियों का चयन हुआ है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
bpsc

बिहार लोक सेवा आयोग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

BPSC 67th Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया  है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये परीक्षा 799 अफसर पद के लिए हुई थीं. बीपीएससी की ओर से ली गई मौखिक परीक्षा में शामिल 2090 में से इन 799 का ही चयन किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप्स की मदद से परिणाम चेक कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग ने 799 पदों के लिए आवेदन निकाला था. इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 20 अधिकारियों का चयन हुआ है. वहीं, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21, जेल सुपरिटेंडेंट के तौर पर 3, सब इलेक्शन ऑफिसर पर 4 अभ्यर्थि चयनित हुए हैं. वहीं,  4 उम्मीदवारों का सेलेक्शन चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में किया गया है . असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 52 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. अन्य पद के लिए उम्मीदवारों को लिया गया है. व एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं

BSPC की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें लिस्ट यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

BPSC exam BPSC 66th Combined Civil Services Recruitment Examination BPSC 66TH Exam date BPSC 67th Exam 2023 BPSC 67th Exam 2023 result BPSC 67th Combined Civil Services Recruitment Examination
Advertisment
Advertisment
Advertisment