Advertisment

CBSE Class 10th Results 2019: स्मृति इरानी की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड में स्कोर किए इतने मार्क्स

CBSE Board Class 10th Results 2019 Declared, Direct Link से करें सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट चेक.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CBSE Class 10th Results 2019: स्मृति इरानी की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड में स्कोर किए इतने मार्क्स

CBSE Board results 2019

Advertisment

Check Here CBSE Board Class 10th Results 2019 Declared,: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट (CBSE Board Class 10th Results 2019) घोषित हो चुका है. CBSE Board रिजल्ट में इस बार स्मृति इरानी की बेटी ने 82 फीसदी मार्क्स स्कोर किए हैं बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड ने काफी जल्दी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CBSE Board Class 10th and 12th Results 2019) घोषित कर दिए हैं. इसके पहले 2 मई को सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे.

 सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Result) की कक्षा 10 की (CBSE Board official website) ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जान सकेंगे. 

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here

CBSE 10th Result 2019 ऐसे करें चेक

  • 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए CBSE Class 10 Result पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
  • नए पेज में अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • यहीं से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Here is a direct link to check CBSE Board Class 10th results 2019- Click Here

Check Here for CBSE Board Class 10th Results- Click Here

CBSE Board Exam Result 2019

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित हुआ था. बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद रिजल्ट घोषित कर दिया था. 12वीं की परीक्षा में इस साल 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. 12वीं में गाजियाबाद डीपीएस की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया था. दोनों को 500 में से 499 अंक मिले थे.

29 मई को पिछले साल आया था रिजल्ट

CBSE ने पिछले साल 12वीं के रिजल्ट के तीन दिन के भीतर 29 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. पिछले साल 86.70 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.

Source : News Nation Bureau

smriti irani CBSE cbse.nic.in cbse results 2019 cbse class 10 result 2019 live updates cbse 2019 result https://www.newsnation.in/board-results cbseresults.nic.in 2019 class 10 how to check cbse result how to check cbse class 10 result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment