CLAT Exam 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) क्लैट 2025 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार तैयार हो जाएं. क्योंकि क्लैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. 7 जुलाई को CNLU की ओर से नोटिस जारी होगी, जिसमें एग्जाम को लेकर सभी जानकारी दे दी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस नोटिस में एग्जाम सिलेबस, एप्लीकेशन फॉर्म, काउंसलिंग की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी. क्लैट परीक्षा की जानकारी मई में ही दे दी गई थी. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, क्लैट एंट्रेंस परीक्षा 1 दिसबर को आयोजित की जाएगी.
इस दिन होगी क्लैट की परीक्षा
यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी, परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. ऑफिशियल नोटिस में बताया गया है कि ‘इग्जेक्युटिव कमेटी और कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की गवर्निंग बॉडी ने 26 अप्रैल की मीटिंग में ये निर्णय लिया है कि 2024 में CLAT परीक्षा का आयोजन रविवार, 1 दिसम्बर 2024 को 2 से 4 बजे की शिफ्ट में कराया जाएगा. वहीं काउंसलिंग की प्रक्रिया, सिलेबस और एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित जानकारी जल्द ही दीजाएगी.
CLAT की परीक्षा देश भर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य इंस्टीट्यूट में अलग-अलग लॉ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए करायी जाती है. लॉ करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. क्लैट एक नेशनल परीक्षा है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होती है. ज्यादा जानकारी के लिए छात्र कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
CLAT 2025: क्लैट परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको होम पेज पर मौजूद CLAT 2025 लिंक रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
अब बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको दोबारा से लॉग इन करें.
इसके बाद लॉग इन करने के बाद छात्र को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लास्ट कॉपी को अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें-IBPS Clerk 2024: बैकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई, जारी हुआ 6,128 पदों का भर्ती नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे देखें 813 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड
Source : News Nation Bureau