CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जो स्थगित हो गई थी, अब नई तारीख पर आयोजित होने वाली है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को देश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इससे पहले, ये परीक्षा किसी कारण स्थिगित कर दी गई थी. अब नई तारीखों के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की अगर दिक्कत आती है तो उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-World Toughest Exam: इन परीक्षाओं को पास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं, यहां देखिए दुनिया की सबसे टफ एग्जाम की लिस्ट
CSIR UGC NET 2024: कैसे करें चेक व डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
चरण 3: फिर CSIR NET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
चरण 4: भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें.
ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://csirnet.nta.ac.in/
CSIR UGC NET 2024 परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में रुचि रखते हैं. सीएसआईआर नेट 2024 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस देखें.
ये भी पढ़ें-Budget 2024-25: एजुकेशन लोन लेना होगा आसान, जॉब्स वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा की घोषणा
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau