Advertisment

CUET UG 2023:सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का सुनहरा मौका, इन दो दिनों में एडिट कर लें आवेदन

परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर चुके छात्रों के पास दो दिनों का समय दिया गया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
CUET

सीयूईटी यूजी में आवेदन फॉर्म में चेंज करने का मौका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

CUET UG 2023 Exam application form correction: सीयूईटी यूजी 2023 की पढ़ाई करने वाले  उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर चुके छात्रों के पास दो दिनों का समय दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG)के एप्लीकेशन फॉर्म को अपडेट करने के लिए विंडो खोली है.  आवेदक अगर अपने आवेदन पत्र में किसी तरह का अपडेट करना चाहते हैं तो 1 मई और 2 मई, 2023 तक कर सकते हैं.  अभ्यर्थी अपने CUET UG 2023 आवेदन फॉर्म में अपने विवरण को ऑनलाइन cuet.samarth.ac.in पर जाकर मंगलवार शाम यानी 2 मई, 2023 तक चेंज कर सकते हैं.  बता दें कि सीयूईटी परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की संख्या और उनके विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की जाएगी.

13 भाषाओं में होगा सीयूईटी यूजी 2023 का एग्जाम 
सीयूईटी यूजी  2023 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसमें अंग्रेजी, हिंदी,  कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलगू, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, ओडिया, पंजाबी, और उर्दू में आयोजित की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: GSEB HSC, GUJCET Results 2023: मंगलवार 9 बजे जारी होगा 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट, इस स्टेप्स से चेक करें परिणाम

 
1 मई से 2 मई के बीच करेक्शन विंडो ओपन
एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा देने वाले छात्रों को करेक्शन करने के लिए समय देने पर टॉपरैंकर्स के चीफ प्रोडक्ट एंड ग्रोथ ऑफिसर करन मेहता ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि छात्रों की अपील पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो फिर से खोल दी है. यह छात्रों के लिए राहत की बात है. उम्मीदवार अपने फॉर्म को निर्धारित समय में अपडेट कर लें. परीक्षा चयन, पाठ्यक्रम और विश्वविद्यालयों की पसंद में कोई विसंगति आई है तो छात्र 1 और 2 मई के भीतर इसे करेक्शन कर लें. 


सीयूईटी यूजी  2023 परीक्षा में 11 लाख छात्र हुए थे शामिल
पिछले साल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में परीक्षा हुई थी, जो देशभर के 259 शहरों में 489 केंद्रों पर यूनिर्विसिटीज में स्नातक प्रवेश के लिए पहली सामान्य प्रवेश परीक्षा थी. इस परीक्षा के लिए करीब 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 11 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. एनटीए ने सितंबर 2022 में कहा कि उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 अद्वितीय संयोजनों के लिए आवेदन किया है. हालांकि, इस बार ज्यादा छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है. 
 
CUET UG 2023 ऐसे करें अपडेट
स्टेप्स 1- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

स्टेप्स 2- एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप्स 3- अगली विंडो पर CUET UG एप्लीकेशन नंबर, CUET UG पासवर्ड डालें और साइन इन करें.

स्टेप 4- सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन पत्र एडिट करें और सब्मिट करें.

HIGHLIGHTS

  • CUET UG 2023 एग्जाम देने वाले छात्रों को फॉर्म में सुधार करने का मौका 
  • 1 से 2 मई के बीच छात्र फॉर्म में कर सकते हैं करेक्शन
  • सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच होगी आयोजित
CUET UG 2023 Application form CUET UG 2023 Exam CUET UG 2023 Exam City Slip Released NTA released CUET UG 2023 Exam City Slip CUET UG 2022 Exam
Advertisment
Advertisment