DU Admission 2019: डीयू में इस दिन से शुरू हो सकते हैं एडमिशन, कर लें ये तैयारियां

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर शुरू की जाएगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
DU Admission 2019: डीयू में इस दिन से शुरू हो सकते हैं एडमिशन, कर लें ये तैयारियां

Delhi University Admission

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सूत्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी 1 जून से दाखिले शुरू करेगी. डीयू प्रशासन आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने की घोषणा करेगा. इसके बाद डीयू की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस भी जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

डीयू की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन दाखिले के लिए छात्र सभी बैंकों से दाखिला शुल्क चुका सकेंगे. पहले डीयू की तरफ से सिर्फ आइसीआइसीआइ बैंक से ही एडमिशन शुल्क देने का विकल्प था. साथ ही अब भीम एप, पेटीएम जैसे विकल्पों से भी छात्रों को शुल्क अदा करने का विकल्प दिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर शुरू की जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन के लिए करें ये तैयारी

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • कक्षा 10वीं का सर्ट‍िफिकेट/मार्कशीट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, जन्‍मतिथि के लिए
  • कक्षा 12वीं के परिणाम की मार्क्स शीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी.

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

  • उम्‍मीदवारों के लिए यदि लागू हो तो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ केएम/ सीडब्ल्यू प्रमाण सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.
  • यदि लागू हो तो आय प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति प्रमाण पत्र.
  • यदि लागू हो तो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट (एस) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी.

यह भी पढ़ें- World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट देखने के लिए कैसे बुक करें टिकट, जानें सभी जानकारी

एग्जाम करवाने के लिए एजेंसी तय ना हो पाने की वजह से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करीब एक महीना लेट हो चुका है. डीयू ने इस साल के लिए ऐडमिशन शुरू होने की तारीख 15 अप्रैल दी थी. हालांकि, अब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूनिवर्सिटी में यह एग्जाम करवा रही है. अगर डीयू चाहेगा, तो एंट्रेंस के लिए शहरों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. 2018 में 18 शहरों में एंट्रेंस हुए थे.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एंट्रेंस के लिए विंडो 1 जून या 30 मई से खुलेगी
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन के लिए करें ये तैयारी
  • 2018 में 18 शहरों में एंट्रेंस हुए थे

Source : News Nation Bureau

delhi university DU Campus Du Admission 2019 DU Admission Delhi University Admission 2019 How to apply in DU
Advertisment
Advertisment
Advertisment