Advertisment

GATE 2024: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, फरवरी में होंगे एग्जाम्स

GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
GATE 2024

GATE 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

GATE 2024: गेट परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें क्योंकि परीक्षा की डेट सामने आ चुकी है. साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है. GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं.

बिना लेट फाइन के GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 सितंबर है.हालांकि, लेट फाइन के साथ GATE 2025 रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15, 16 फरवरी को आयोजित होने वाली है.

परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है और इसमें 65 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 15 प्रश्न सामान्य योग्यता (GA) सेक्शन से और शेष 50 प्रश्न चुने हुए विषय से होते हैं. एग्जाम में कुल 100 नबंर के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-HBSE Compartment Result: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

GATE परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है.
बहु-चयन प्रश्नों (MSQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक से अधिक सही उत्तरों का चयन करना होता है.
संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक निश्चित संख्यात्मक उत्तर प्रदान करना होता है.

मार्किंग योजना

MCQs: 1 अंक वाले MCQs के लिए 1/3 अंक और 2 अंक वाले MCQs के लिए 2/3 अंक गलत उत्तर देने पर काटे जाते हैं.
MSQs: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है.
NAT: NAT प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव नंबर नहीं दिया जाता है. 

GATE परीक्षा 29 अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाती है. 

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

सिविल इंजीनियरिंग

केमिकल इंजीनियरिंग

ये भी पढ़ें-HBSE Compartment Result: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

GATE EXAM GATE Exam 2025 GATE Exam 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment