GATE Exam 2020 Registration Start: गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन ऑनलाइन पोर्टल को एक दिन पहले ही ऐक्टिव कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2019 है.
परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. बता दें कि इस बार इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रही है. गेट 2020 परीक्षा का आयोजन 25 विषयों के लिए किया जा रहा है. सभी 25 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि एक आवेदक केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है.
यह भी पढ़ें: शिमला के APG University में भिड़े भारतीय और विदेशी छात्र, जमकर चले लात-घूसे
ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे. वहीं गेट 2020 परीक्षा का आयोजन 1,2 और 8, 9 फरवरी 2019 को किया जाएगा.
पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरे सत्र का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी कर दिया जाएगा. एग्जाम के दौरान फिजिकल कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और घड़ी पहनने पर रोक होगी. परीक्षा से पहले रैंडमली सिलेक्ट किए गए छात्रों की बायोमीट्रिक आइडेंटीफिकेशन देना होगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Board 10th (SSC) Supplementary Result Declared LIVE: महाराष्ट्र 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट हुआ जारी, Direct Link से करें चेक
क्या होती है गेट परीक्षा
इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा एक अखिल भारतीय परीक्षा है जिसका आयोजन और संचालन गेट-समिति द्वारा भारत भर में स्थित आठ विभिन्न जगहों पर किया जाता है.
HIGHLIGHTS
- गेट परीक्षा के लिए आवेदन हुआ शुरू.
- आवेदन करने के लिए लिंक एक दिन पहले ही एक्टिव कर दिया गया है.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2019 है.