Advertisment

GATE Exam: गेट परीक्षा देने वाले देख लें एग्जाम पैटर्न और पात्रता, फरवरी में होंगे एग्जाम

गेट 2025 की डेट घोषित हो चुकी है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त से शुरू की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार 2025 गेट परीक्षा दने वाले हैं. इस  परीक्षा के पैटर्न को जान लें.

author-image
Priya Gupta
New Update
GATE Exam Pattern and eligibility

GATE Exam Pattern and eligibility ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

GATE Exam 2025 Pattern and Eligibility: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE), भारत में इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए नेशल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) सहित विभिन्न संस्थानों में MTech, PhD और अन्य प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. गेट 2025 की डेट घोषित हो चुकी है और  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त से शुरू की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार 2025 गेट परीक्षा दने वाले हैं. इस  परीक्षा के पैटर्न को जान लें. इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.  

परीक्षा पैटर्न

GATE परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है और इसमें 65 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 15 प्रश्न सामान्य योग्यता (GA) सेक्शन से और शेष 50 प्रश्न चुने हुए विषय से होते हैं. एग्जाम में कुल 100 नबंर के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

GATE परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है.
बहु-चयन प्रश्नों (MSQs): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक से अधिक सही उत्तरों का चयन करना होता है.
संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT): इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को एक निश्चित संख्यात्मक उत्तर प्रदान करना होता है.

मार्किंग योजना

MCQs: 1 अंक वाले MCQs के लिए 1/3 अंक और 2 अंक वाले MCQs के लिए 2/3 अंक गलत उत्तर देने पर काटे जाते हैं.
MSQs: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है.
NAT: NAT प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव नंबर नहीं दिया जाता है. 

इन विषयों के लिए होती है गेट की परीक्षा

GATE परीक्षा 29 अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाती है. इनमें से कुछ लोकप्रिय विषय शामिल हैं.

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

सिविल इंजीनियरिंग

केमिकल इंजीनियरिंग

गेट परीक्षा के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता (GATE Eligibility)

GATE परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग या विज्ञान में ग्रेजुएटशन की डिग्री (B.Tech, B.E., B.Sc., M.Tech, M.Sc.) होनी चाहिए.
लास्ट ईयर के छात्र GATE परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

GATE Exam Age Limit: आयु सीमा

GATE परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

आवेदन कैसे करें

GATE परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमतौर पर अगस्त या सितंबर महीने में GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर खोले जाते हैं. लेकिन इस साल आईआईटी रुढ़की की ओर से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. परीक्षा के एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ये भी पढ़ें-Gate 2025 Exam Date: आ गई गेट परीक्षा की डेट, रजिस्ट्रेशन अगस्त से होंगे शुरू

Source : News Nation Bureau

GATE EXAM GATE Exam 2025 GATE Exam 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment