गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के परिणामों का ऐलान हो चुका है. एसएससी में इस बार कुल 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त हुई है. मैट्रिक परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर रोल नंबर को जांच सकते हैं. गुजरात बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 22 मार्च को हुआ. राज्य भर में तय विभिन्न केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया. इस बार परीक्षा में कुल 706370 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इसमे से 699598 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: CM केजरीवाल के पास 20 दिन का समय, इतनी सीटों पर AAP की क्या है रणनीति?
वहीं 577556 उम्मीदवार पास हुए हैं. नियमित परीक्षार्थियों के रिजल्ट 82.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है. एसएससी में बीते वर्ष की तरह इस बार भी लड़कियां आगे निकल गई हैं. लड़कियों के परिणाम लड़कों से बेहतर 86.89 फीसदी तक रहा है. यहां पर कुल 79.12% लड़के ही पास हो सके.
री एग्जाम वाले छात्र
वहीं इस बार टोटल 165984 स्टूडेंट ने दोबारा से दसवीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें से 160451 परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 78715 पास हुए हैं. इनके परिणाम 49.06 प्रतिशत रहा.
कितने छात्रों को क्या मिला ग्रेड?
ए 1: 23247, ए 2: 78893, बी 1: 118710, बी 2: 143894, सी 1: 134432, सी 2: 72252, डी: 6110,
ई 1: 18
इस जिले का परिणाम अधिक?
गांधीनगर जिले के परिणाम इस बार सबसे ज्यादा रहा. कुल 87.22 फीसदी पास हुए हैं. वहीं 33 जिलों में पोरबंदर जिले का परिणाम सबसे न्यूनतम रही. यह 74.57 फीसदी रही. बेसिक गणित विषय के रिजल्ट सबसे कम 83.4 प्रतिशत रहा है. मानक गणित के परिणाम सबसे अधिक 99.45 प्रतिशत रहा.
Source : News Nation Bureau