ICAI CA Final, Inter Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट की डेट भी कुछ दिनों में जारी की जाएगी. हालांकि फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट तो नहीं आई है. पहले रिजल्ट की डेट घोषित की जाएगी उसके बाद परिणाम घोषित होंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट-icai.org और icai.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार स्कोरकार्ड सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही सीए मई/जून 2023 सेशन के लिंक हटा दिए गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने हाल ही में मई 2024 के लिए सीए इंटर और फाइनल परीक्षा आयोजित की.
सभी इंटरमीडिएट परीक्षाएं और फाइनल परीक्षा पेपर 1 से 5 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि फाइनल परीक्षा पेपर 6 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी. हर साल ICAI सीए की परीक्षा का आयोजन करवाता है. जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. सीए 12वीं के बाद के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. सीए बनने के लिए बाद एक अच्छा पैकेज मिलता है.
ICAI MAY RESULT 2024: ऐसे चेक करें सीए रिजल्ट
आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in. पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करें
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद स्कोर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ICAI CA मई स्कोरकार्ड में जरूर देखें ये डिटेल्स
कोर्स और परीक्षा का नाम
उम्मीदवार का रोल नंबर
कोर्स ग्रुप का नाम
पेपर और उनके मार्क्स
रिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट एग्जाम कैंसल, CBI करेगी जांच, नीट परीक्षा के बाद इस परीक्षा में भी मिली गड़बड़ी
ये भी पढ़ें-ICSC Board Exam: आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
Source : News Nation Bureau