CA Final Exam Dates 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तारीख चेक कर लें. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, ICAI CA फाइनल नवंबर 2024 परीक्षाएं 1 से 11 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. CA फाइनल 2024 नवंबर के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होंगे. आईसीएआई सीए फाइनल 2024 नवंबर रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त को बंद हो जाएगा. हालांकि, उम्मीदवार 600 रुपये की लेट फाइन के साथ 23 अगस्त तक सीए फाइनल 2024 नवंबर फॉर्म जमा कर सकते हैं. सीए फाइनल नवंबर 2024 सुधार विंडो 24 अगस्त से खुली होगी.
उम्मीदवार 26 अगस्त तक अपने पहले से जमा किए गए सीए फाइनल 2024 नवंबर आवेदन पत्र को एडिट कर सकेंगे. आईसीएआई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीए फाइनल 2024 परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 1, 3 और 5 नवंबर को और ग्रुप 2 के लिए 7, 9 और 11 नवंबर को निर्धारित की गई है. अंतर्राष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षण (आईएनटीटी - एटी) के लिए आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी. बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/स्थानीय निकाय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.
ICAI CA Final Course - Group 1- November 1, 3, and 5, 2024
ICAI CA Final Course - Group 2-November 7, 9, and 11, 2024
International Taxation - Assessment Test (INTT - AT)-November 9 and 11, 2024
Insurance and Risk Management (IRM) Technical Examination-November 5, 7, 9, and 11, 2024
ये भी पढ़ें-CGBSE 10th-12th Admit Card: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-NEET UG 2024 SC Hearing: नीट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी छात्रों के सेंटर व सिटी वाइज मार्क्स वेबसाइट पर जारी करे NTA
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau