CA Topper List: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA मई इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. सीए फाइनल परीक्षा में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है. शिवम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है और 500 नंबर प्राप्त किया है. सीए सेकेंड टॉपर्स वर्षा अरोड़ा ने 480 नंबर हासिल कर सकेंड रैंक हासिल किया है. तीसरी रैंक मुंबई की किरण राजेंद्र सिंह और नवीं मुंबई के घिल्मन सलीम अंसारी रहे हैं.
CA Topper List फाइनल
शिवम मिश्रा
वर्षा अरोड़ा
राजेंद्र सिंह
सलीम अंसारी
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. युग सचिन करिया और यज्ञ ललित चंदक ने दूसरा स्थान हासिल किया है, जिन्हें एक एक जैसे 526 अंक प्राप्त हुए. तीसरे स्थान पर दिल्ली के मनित सिंह भाटिया और मुंबई के हिरेश काशीराम्का रहे, जिन्होंने 519 अंक हासिल किया है. मई में हुई सीए फाइनल परीक्षा 2024 में ग्रुप 1 की परीक्षा 74887 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 20479 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाए.
ये भी पढ़ें-Tamil Nadu: बेहद कठिनाई में भी लड़की ने किया कमाल, रोहिणी ने JEE को क्रैक किया, यहां पर लेंगी एडमिशन
CA Topper List फाइनल
कुशाग्र रॉय
ललित चंदक
मनित सिंह भाटिया
हिरेश काशीराम्का
ग्रुप 2 की परीक्षा में 58891 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें सिर्फ 21408 उम्मीदवार ही परीक्षा पास हुए. दोनों ग्रुप की परीक्षा 35819 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 7122 उम्मीदवार पास हुए थे. दोनों ग्रुप का पासिंग पर्सेंटेज 19.88 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें-ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी
ऐसे चेक करें सीए रिजल्ट 2024
ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic. in या icai.org पर जाएं.
इसके बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
इसके बाद आपको सीए इंटर/फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉगिन करे.
अब आप के सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau