ICSC Board Exam: आईसीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

ICSC बोर्ड ने10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी. डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
ICSE Exam

ICSE Exam ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ICSC Board: काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो भी छात्र इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी जो 12 जुलाई तक चलेगी. आईएससी (ISC)  या बारहवीं की परीक्षा 1 जुलाई 16 जुलाई से तक चलेगी. छात्रों के नंबरों में सुधार के लिए आयोजित की जाती है. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे तक चलेगी.

ICSE and ISC Year 2024 Improvement Exam Timetable 

एग्जाम शुरू होने के बाद परीक्षा में प्रश्न पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. छात्रों को प्रश्न पत्र 10:45 A.M. पर दिया जाएगा, ताकि वे 11 बजे से अपना पेपर लिख सकें. 12वीं के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 1:45 बजे पर दिया जाएगा. इम्प्रूवमेंट परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम, ICSE और ISC  बोर्ड द्वारा 2024 में ली गई परीक्षा के जैसे ही होगी. छात्र एक बार में सिर्फ एक ही इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. हालांकि 

एडमिट जारी होने से पहले जानकारी दे दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा डेटशीट 

कॉमर्स, केमेस्ट्री पेपर- 1 और भूगोल- 1 जुलाई 

इतिहास और गणित- 3 जुलाई

बिजनेस स्टडीज और फिजिक्स पेपर1-  5 जुलाई 

इकोनॉमिक और बायोलॉजी पेपर-1 – 8 जुलाई 

हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अकाउंट्स और फिजिकल एजुकेशन- 10 जुलाई 

कंप्यूटर साइंस- 12 जुलाई 

आर्ट पेपर-1, इंग्लिश पेपर-2 और अन्य भाषाएं और विषय- 15 जुलाई 

आर्ट पेपर-2 और इंग्लिश पेपर-1 – 16 जुलाई 

10वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट 

इंग्लिश भाषा (English Language) - 1 जुलाई

इंग्लिश लिटरेचर - 2 जुलाई 

इतिहास और नागरिक शास्त्र- 3 जुलाई 

भूगोल (Geography)- 4 जुलाई 

सेकेंड भाषा पेपर- 5 जुलाई 

गणित (Math)- 8 जुलाई 

फिजिक्स एंड कॉमर्शियल स्टडीज- 9 जुलाई 

केमेस्ट्री एंड इकोनोमिक्स- 10 जुलाई 

बायोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल साइंस- 11 जुलाई  

ग्रुप 3 इलेक्टिव पेपर- 12 जुलाई 

ये भी पढ़ें-JoSAA Counselling 2024: जोसा सीट अलॉटमेंट राउंड-1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ये भी पढ़ें-DU PG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट इस जारी होगी

Source : News Nation Bureau

ICSE Board ICSE Board Exams ICSC
Advertisment
Advertisment
Advertisment