IIM Kashipur: PhD में दाखिले के लिए ऐसे करें आवेदन, इतनी होगी फेलोशिप, महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित  

IIM Kashipur PhD Admission 2024: आईआईएम काशिपुर ने कई पीएचडी प्रोग्राम निकाले, इसमें दाखिले की प्रक्रिया के​ लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
IIM Kashipur

IIM Kashipur( Photo Credit : social media)

Advertisment

IIM Kashipur PhD Admission 2024: आईआईएम (IIM Kashipur) में दाखिले लेना किसी बड़े सपने से कम नहीं है. भारत में एमबीए की डिग्री को लेकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को सबसे बेहतर माना गया है. आज हम बात करेंगे उत्तराखंड में मौजूद आईआईएम काशीपुर के बारे में. यहां पर एमबीए एनालिटिक्स (IIM Kashipur MBA Analytics) के साथ पीएचडी के कई प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. आईआईएम काशीपुर ने पीएचडी एडमिशन 2024 से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर की है. आईआईएम काशीपुर के पीएचडी यानी डॉक्टोरल प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां महिलाओं के लिए सीट आरक्षित की गई हैं. अगर आप आईआईएम काशीपुर से पीएचडी करना चाहते हैं तो जानिए कहां और कैसे आवेदन करना होगा. दाखिले के लिए आपको संस्थान की वेबसाइट https://www.iimkashipur.ac.in/ पर जाना होगा. यहां पर सभी नोटि​फिकेशन को देखकर इसमें दाखिला ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: GATE Topper 2024: शुगर मिल में काम करते हैं पिता, बेटी ने गेट में हासिल की सेकेंड रैंक, ऐसे मिली सफलता

आईआईएम काशीपुर पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता-

1- उम्मीदवार के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के मास्टर्स या समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है

2- 10+2 को खत्म करने के बाद 5 वर्ष का इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.

3- UGC/ AICTE/ AIU की ओर से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल मास्टर्स डिग्री (जैसे सीए, सीएस, सीएमए) में 60 प्रतिशत अंक 

4- 60 प्रतिशत अंकों के साथ 4 वर्षीय/ 8 सेमेस्टर बैचलर डिग्री या समकक्ष कोर्स (बीई, बीटेक, बीआर्क आदि).

हर माह इतने मिलेंगे पैसे 

आईआईएम काशीपुर के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले को लेकर योग्य उम्मीदवारों को हर माह आर्थिक सहायता भी मिलती है.

1- हर माह फेलोशिप के लिए 37 हजार से 42 हजार रुपये की राशि 

2- कॉन्टिंजेंसी ग्रांट के रूप में 1.25 लाख रुपये.

3- कॉन्फेरेंस ग्रांट के रूप में तीन लाख रुपये

इतनी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

आईआईएम काशीपुर में पीएचडी कार्यक्रम को प्रोफेशनली तैयार किया गया है. यह संस्थान हर तरह की सुविधा से लैस है. जैसे लाइब्रेरी, डेटाबेस, जर्नल्स, सॉफ्टवेयर, एनालिटिकल लैब आदि. बैच में 27.8 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 72.2 फीसदी पुरुषों के लिए सीटें आरक्षित हैं.

Source : News Nation Bureau

newsnation education IIM Kashipur PhD Admission 2024 IIM Kashipur Admission IIM Kashipur MBA Analytics
Advertisment
Advertisment
Advertisment