IIT JAM 2023 Result: एक दिन पहले जारी हुआ परिणाम, छात्र फटाफट करें चेक

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने  IIT JAM 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
iit

IIT JAM 2023 Result( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने  IIT JAM 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, IIT JAM 2023 का रिजल्ट 22 मार्च को आने की संभावना थी, लेकिन संस्थान ने एक दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. अब एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहें.

IIT JAM 2023 का स्कोरकार्ड 3 अप्रैल को होगा जारी

बता दें कि IIT JAM 2023 का स्कोरकार्ड 3 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा और एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2023 से शुरू होगी जो 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी. IIT JAM 2023 रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सीधे लिंक पर क्लिकर कर अपना परिणाम देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: हुलिया बदलकर बाइक से फरार हुआ अमृतपाल सिंह, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

 रिजल्ट कैसे  डाउनलोड करें?
स्टेप1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jam.iitg.ac.in पर जाएं.
स्टेप2- इसके बाद JOAPS 2023 कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना पंजीकरण नंबर, कैप्चा और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा
स्टेप 5-रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें.

IIT JAM 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित होता है टेस्ट
बता दें कि IIT JAM 2023 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है .जो सात विषयों में होती है. इसमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) विषय शामिल हैं.  भौतिकी (पीएच)। IIT JAM 2023 के स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTIs द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाएगा. छात्र अपना IIT JAM 2023 रिजल्ट अभी डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र एडमिशन के लिए IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. ताकि उन्हें एडमिशन से संबंधित जानकारी मिलती रहें.

IIT JAM 2023 IIT Admission Candidate Portal to view their Results IIT JAM 2023 scorecard IIT JAM 2023 admission
Advertisment
Advertisment
Advertisment