IIT JEE Result 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2023 का परिणाम आज जारी कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने आईआईटी जेईई की परीक्षा दी है वो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस 2023 के रिजल्ट के साथ ही श्रेणी-वार जेईई एडवांस कट-ऑफ भी जारी करेगा. इसके अलावा जेईई एडवांस टॉपर्स के नाम और स्कोर कार्ड भी परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे. यही नहीं आईआईटी गुवाहाटी फाइनल आंसर की भी आज ही जारी कर करेगा. बता दें कि IIT, IISER, IISc में ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के प्रतिष्ठि इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली का पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला था. इससे पहले आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर 11 जून को जारी कर चुका है.
ये भी पढ़ें: JRF वालों को ही नहीं इन स्टूडेंट्स को भी हर महीने स्कॉलरशिप देती है UGC
ऐसे करें JEE Advanced 2023 के परिणाम चेक
JEE Advanced 2023 के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें: UPSSSC ने 288 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए शैक्षिक योग्यता और आवेदन की तारीख
- उसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर जेईई एडवांस स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जहां उम्मीदवार को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और उसके बाद लॉगइन करना पड़ेगा.
- इसके बाद उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर जेईई एडवांस का रिजल्ट दिखाई देगा.
- उम्मीदवार अपने रिजल्ट को देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- और आखिर में एडमिशन और अन्य काम के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Source : News Nation Bureau